Edited By Smita Sharma, Updated: 22 Jan, 2025 11:46 AM
बॉलीवुड से हॉलीवुड का सफर तय करने वाली प्रियंका चोपड़ा इन दिनों हैदराबाद में हैं। खबर है कि हसीना एसएस राजामौली की फिल्म एसएसएमबी 29 से भारतीय सिनेमा की ओर अपना रुख कर रही हैं। वहीं अब नए सफर की शुरुआत से पहले एक्ट्रेस श्री बालाजी से आशीर्वाद लेने...
मुंबई: बॉलीवुड से हॉलीवुड का सफर तय करने वाली प्रियंका चोपड़ा इन दिनों हैदराबाद में हैं। खबर है कि हसीना एसएस राजामौली की फिल्म एसएसएमबी 29 से भारतीय सिनेमा की ओर अपना रुख कर रही हैं। वहीं अब नए सफर की शुरुआत से पहले एक्ट्रेस श्री बालाजी से आशीर्वाद लेने उनके दर पर जा पहुंचीं। प्रियंका हैदराबाद तेलंगाना के श्री चिलकुर बालाजी मंदिर में गईं। जिसे विजा बालाजी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। Priyanka Chopra ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई फोटोज शेयर की हैं।
यहां उनका एकदम सादे-सिंपल से नीले सूट में खूबसूरत अंदाज देखने को मिला। सिर पर दुपट्टा ओढ़े हसीना की सादगी दिल जीत गई और विदेश में बसने के बाद भी उनके संस्कार साफ झलके। नो-मेकअप लुक में भी एक्ट्रेस खूबसूरत दिखीं।
उन्होंने पिंक लिप्स के साथ हल्के से ब्लश्ड चीक्स किए, तो आई मेकअप भी न के बराबर है। जिससे उनका ये नो मेकअप लुक आउटफिट के साथ फबा और बालों को पोनी में बांध वह सुंदर दिखीं। उनके माथे पर तिलक लगा हुआ है। तस्वीरों में वह मंदिर परिसर के अंदर नजर आ रही हैं, तो पुजारी भी उन्हें कुछ समझाते दिखे।
वहीं दर्शन कराने के लिए उन्होंने राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला का शुक्रिया अदा किया। प्रियंका चोपड़ा ने इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'श्री बालाजी के आशीर्वाद से एक नया अध्याय शुरू हो रहा है। हम सभी के दिलों में शांति और चारों ओर समृद्धि और प्रचुरता हो। भगवान की कृपा असीम है। ॐ नमो नारायणाय।' उन्होंने अपने पोस्ट में राम चरण की वाइफ उपासना कामनेनी का भी शुक्रिया अदा किया है।
इससे पहले अफवाह उड़ी थी कि प्रियंका चोपड़ा महाकुंभ आई हैं। दरअसल उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसे देख लोगों ने अंदाजा लगाया कि ये प्रयागराज का है लेकिन वो हैदराबाद में थीं।
प्रियंका ने 2017 में 'बेवॉच' फिल्म से हॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। वह पिछली बार 2019 में हिंदी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नजर आई थीं। उनकी 'जी ले जरा' को लेकर ज्यादा अपडेट्स नहीं हैं। वह हाॅलीवुड फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' और 'द ब्लफ' में भी होंगी।