कन्नपा: माथे पर भस्म,गले में रूद्राक्ष की माला...प्रभास का श‍िव अवतार LEAK,भड़के मेकर्स बोले-'अपराधी ढूंढने वाले को देंगे 5 लाख

Edited By Smita Sharma, Updated: 09 Nov, 2024 04:52 PM

prabhas shiva look leaked from vishnu manchu kannappa

: साउथ के स्टार प्रभास के पास कई फिल्में हैं जिनमें एक  मुकेश कुमार सिंह की विष्णु मांचू स्टारर 'कन्नप्पा' भी शामिल है। फिल्म में प्रभास का कैमियो रोल हैं। वैसे तो  उनके रोल के बारे में भी ज्यादा कुछ नहीं पता है हालांकि उनका लुक अब सोशल मीडिया पर...

मुंबई: साउथ के स्टार प्रभास के पास कई फिल्में हैं जिनमें एक  मुकेश कुमार सिंह की विष्णु मांचू स्टारर 'कन्नप्पा' भी शामिल है। फिल्म में प्रभास का कैमियो रोल हैं। वैसे तो  उनके रोल के बारे में भी ज्यादा कुछ नहीं पता है हालांकि उनका लुक अब सोशल मीडिया पर लीक हो गया है। अब फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने एक बयान जारी कर फैंस से तस्वीर को वायरल न करने के लिए कहा और अपराधी को पकड़ने में मदद करने वाले को इनाम देने की भी पेशकश की।


 बयान में लिखा-'पिछले आठ वर्षों से, हमने कन्नप्पा में अपना दिल और आत्मा लगा दी है। दो साल के गहन निर्माण के बाद, हमारी टीम आपके लिए बेजोड़ गुणवत्ता और जुनून की फिल्म लाने के लिए तैयार है। यह बहुत दुख की बात है कि हमें हाल ही में पता चला कि फिल्म से एक इमेज चोरी हो गई है और बिना जानकारी के लीक हो गई है।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by 24 Frames Factory (@24framesfactory)

उन्होंने लिखा- 'हम यह खुलासा करना चाहते हैं कि यह लीक कैसे हुआ और इस लीक के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस शिकायत दर्ज कर रही है। हम कानूनी कार्रवाई करेंगे।'

 

प्रोडक्शन हाउस ने लीक के सोर्स का पता लगाने में मदद करने वाले को 5 लाख  की पेशकश भी की।


'कन्नप्पा' एक काल्पनिक फिल्म है जो शिव के भक्त कन्नप्पा की कथा पर आधारित है। विष्णु और प्रभास के अलावा फिल्म में अक्षय कुमार भी हैं जो इसके जरिए तेलुगू डेब्यू करने वाले हैं और वो भगवान शिव की भूमिका में हैं। इसमें मोहन बाबू, आर सरथकुमार, अर्पित रांका, कौशल मंदा, राहुल माधव, देवराज, मुकेश ऋषि, ब्रह्मानंदम, रघु बाबू, प्रीति मुकुंदन और मधु भी फिल्म में हैं। मोहनलाल और काजल अग्रवाल भी कैमियो रोल्स में हैं। फिल्म का टीजर इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में रिलीज किया गया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!