Edited By Mehak, Updated: 09 Mar, 2025 12:32 PM

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद हमेशा अपने अनोखे फैशन सेंस की वजह से चर्चा में रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपने नए-नए ड्रेसिंग एक्सपेरिमेंट्स के वीडियो शेयर करती रहती हैं। पहले जहां उन्हें उनके आउटफिट्स के कारण ट्रोल किया...
बाॅलीवुड तड़का : सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद हमेशा अपने अनोखे फैशन सेंस की वजह से चर्चा में रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपने नए-नए ड्रेसिंग एक्सपेरिमेंट्स के वीडियो शेयर करती रहती हैं। पहले जहां उन्हें उनके आउटफिट्स के कारण ट्रोल किया जाता था, वहीं अब लोग उनकी क्रिएटिविटी और स्टाइल की तारीफ करने लगे हैं। हाल ही में उन्होंने एक नया वीडियो पोस्ट किया, जिसने इंटरनेट पर धूम मचा दी है।
सेफ्टी पिन से बनी ड्रेस और बर्फ का पर्स
उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी सेफ्टी पिन से बनी ड्रेस फ्लॉन्ट कर रही हैं। इस ड्रेस को तैयार करने में उनकी पूरी टीम ने मेहनत की है। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली चीज उनका बर्फ से बना पर्स है। वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी और उनकी टीम इस ड्रेस को तैयार करने में लगी हुई है।
जैसे ही यह वीडियो पोस्ट हुआ, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। फैन्स और यूजर्स ने इस पर तरह-तरह के रिएक्शन्स दिए हैं।
उर्फी के इस नए लुक पर फैन्स ने जमकर कमेंट्स किए हैं- एक यूजर ने लिखा, 'आपको कान्स फिल्म फेस्टिवल में जाना चाहिए।', दूसरे यूजर ने लिखा, 'बर्फ का पर्स? यह तो कुछ अलग ही लेवल का स्टाइल है।', एक और यूजर ने तारीफ करते हुए कहा, 'आपकी ड्रेस बहुत प्यारी लग रही है।', चौथे ने लिखा, 'ये सिर्फ उर्फी जावेद ही कर सकती हैं।', पांचवें यूजर ने लिखा, 'हर बार कुछ नया लाती हो, यह सच में कमाल है।'
हमेशा चर्चा में रहता है उर्फी का फैशन
गौरतलब है कि उर्फी जावेद अपने यूनिक और एक्सपेरिमेंटल फैशन के लिए जानी जाती हैं। वह अक्सर अनोखे आउटफिट्स पहनकर लोगों को चौंका देती हैं। चाहे वह कांच से बनी ड्रेस हो, फूलों से डिजाइन किया गया लुक हो, या अब यह सेफ्टी पिन से बनी ड्रेस, उर्फी हमेशा कुछ अलग करने की कोशिश में रहती हैं।
पहले जहां उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता था, अब उनके स्टाइल की सराहना होने लगी है। लोग उनकी क्रिएटिविटी और कांफिडेंस को पसंद कर रहे हैं और उन्हें एक फैशन ट्रेंडसेटर मानने लगे हैं।