Edited By suman prajapati, Updated: 23 Jan, 2025 11:22 AM
एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी को सुबह एक शख्स ने उनके घर पर घुसकर हमला कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गए थे। हालांकि, अस्पताल में 5 दिन इलाज चलने के बाद उन्हें मंगलवार को छुट्टी मिल गई और वह खुद चलकर अपने घर आए। वहीं, घर लौटने के बाद कई लोग...
मुंबई. एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी को सुबह एक शख्स ने उनके घर पर घुसकर हमला कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गए थे। हालांकि, अस्पताल में 5 दिन इलाज चलने के बाद उन्हें मंगलवार को छुट्टी मिल गई और वह खुद चलकर अपने घर आए। वहीं, घर लौटने के बाद कई लोग सैफ को खुद चलकर घर आने पर ट्रोल करते नजर आए। इसी बीच अब एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में पूजा भट्ट ने कहा कि सैफ अली खान को छुट्टी मिलने के बाद उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है।
पूजा भट्ट ने कहा, "लेकिन क्या ये लोग यह नहीं भूलते कि उन्होंने अस्पताल में खुद चलकर जाने के लिए भी उनकी प्रशंसा की थी? एक व्यक्ति जो घायल, दर्दनाक स्थिति में खुद को अस्पताल में भर्ती कराता है, निश्चित रूप से उसके पास खुद अस्पताल से बाहर निकलने का साहस होता है। हमें साजिश रचने वालों का सहारा लेने के बजाय इसकी सराहना करनी चाहिए।"
बता दें, जब सैफ अली खान हमले के बाद खून से लथपथ हो गए थो एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर को सैफ को अस्पताल पहुंचाया था। वहीं, ठीक होने के बाद एक्टर ने उस ड्राइवर से मुलाकात की और उन्हें इनाम के तौर पर 50 हज़ार रुपए भी दिए।