'आप ससुर नहीं, डैड और दोस्त थे...पंकज धीर की मौत के 15 दिन बाद बहू का दिल तोड़ देने वाला पोस्ट, कहा-आपके बिना खामोशी भारी लगती है

Edited By suman prajapati, Updated: 30 Oct, 2025 04:22 PM

pankaj dheer daughter in law kratika sengar heartbreaking post after his death

फिल्म और टीवी एक्टर पंकज धीर अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन उनकी यादों का सिलसिला बरकरार है। दिवंगत की फैमिली भी उन्हें बेहद मिस कर रही है। दिवाली के बाद पंकज की बहू कृतिका सेंगर और उनके बेटे निकितन धीर अपने पिता की याद में भावुक पोस्ट करते नजर आए...

मुंबई. फिल्म और टीवी एक्टर पंकज धीर अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन उनकी यादों का सिलसिला बरकरार है। दिवंगत की फैमिली भी उन्हें बेहद मिस कर रही है। दिवाली के बाद पंकज की बहू कृतिका सेंगर और उनके बेटे निकितन धीर अपने पिता की याद में भावुक पोस्ट करते नजर आए थे। वहीं, हाल ही में फिर कृतिका अपने ससुर को याद करती नजर आ रही हैं। हालिया पोस्ट में उनका दर्द छलका है।

कृतिका सेंगर ने गुरुवार को दिवंगत ससुर पंकज धीर के साथ एक फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा, 'आपको 'in-Laws' शब्द कभी भी पसंद नहीं था। आप हमेशा कहते थे- 'ये मेरी बेटी है।' और आप मुझे बेटी की तरह ही मानते थे और वैसे ही बर्ताव करते थे। आप अक्सर अपनी जानी-पहचानी आंखों में चमक के साथ पूछते थे, 'दुनिया की सबसे अच्छी लड़की कौन है?' और मैं मुस्कुराकर कहती थी, 'मैं!' 'आप ससुर नहीं, डैड और दोस्त थे।'

 

कृतिका ने आगे लिखाा- 'मुझे हमेशा आई लव यू डैड कहने में शर्म आती थी, लेकिन आप तब तक नहीं रुकते थे जब तक मैं आसानी से न कह दूं। ये आपका मुझे प्यार से लपेटने का तरीका था। आप सिर्फ मेरे ससुर नहीं थे; आप मेरे डैड, मेरे दोस्त, मेरी सेफ जगह थे। हम घंटों हर चीज और किसी भी चीज के बारे में बात करते थे, और अब आपके बिना यह खामोशी बहुत भारी लगती है।'
 
आखिर में उन्होंने लिखा- 'देविका को जिस तरह से आपने प्यार किया, उसके लिए धन्यवाद। वो आपको हमेशा अपने सबसे अच्छे दादू के रूप में याद रखेगी। आई लव यू डैड।'

पंकज धीर की मौत  
बता दें, पंकज धीर ने 15 अक्टूबर 2025 को इस दुनिया को अलविदा कह गए थे। उनकी मौत कैंसर से जूझते हुए हुई। हालांकि, इससे पहले वो एक बार कैंसर को मात दे चुके थे, लेकिन दूसरी बार बीमारी के साथ वो भी इस दुनिया को अलविदा कह गए। उन्होंने 68 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!