एक देश, एक धड़कन... काजल अग्रवाल,मकरंद देशपांडे और आदिति ने पहलगाम में शहीद हुए वीर सपूतों को किया नमन

Edited By Smita Sharma, Updated: 28 Apr, 2025 01:20 PM

pahalgam terror attack makarand kajala nd aaditi shraddhanjali yatra

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले से पूरा देश दहल गया। फिल्मी सितारों ने भी सोशल मीडिया पर खूब गुस्सा निकाला। रविवार, 27 अप्रैल को मुंबई की सड़कों पर शोक और एकजुटता का माहौल देखने को मिला जब एक्टर मकरंद देशपांडे ने...

मुंबई: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले से पूरा देश दहल गया। फिल्मी सितारों ने भी सोशल मीडिया पर खूब गुस्सा निकाला। रविवार, 27 अप्रैल को मुंबई की सड़कों पर शोक और एकजुटता का माहौल देखने को मिला जब एक्टर मकरंद देशपांडे ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए क्रूर हमले के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया।

PunjabKesari

 

काजल अग्रवाल और आदिति पोहनकर ने  भी मुंबई में आयोजित श्रद्धांजलि यात्रा में हिस्सा लिया। यह यात्रा उन शहीदों को सम्मान देने के लिए निकाली गई थी जिन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में अपनी जान गंवाई थी। सभी  श्रद्धा और सम्मान के साथ इस यात्रा में शामिल हुए और और देश के वीर सपूतों को नमन किया।

PunjabKesari


मकरंद देशपांडे, काजल अग्रवार,आदिति पोहनकर  और उनके समर्थकों का समूह शोक का प्रतीक सफेद वस्त्र पहने हुए थे। उन्होंने अपने हाथों में प्लेकार्ड्स थामे हुए थे, जिन पर लिखा था —"United We Stand Hand in Hand" (एकजुट होकर, हाथों में हाथ डालकर हम खड़े हैं),"Ek Desh Ek Dhadkan" (एक देश, एक धड़कन)। इन नारों के जरिए उन्होंने विपत्ति की घड़ी में एकता और जज़्बे का एक सशक्त संदेश दिया।

PunjabKesari

यह प्रदर्शन न केवल शोक व्यक्त करने का एक माध्यम था बल्कि यह भी दिखाने का प्रयास था कि भारत किसी भी संकट में एकजुट होकर खड़ा रहता है। इस पहल ने एक बार फिर दिखाया कि फिल्म इंडस्ट्री भी देश के दर्द और गौरव में कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!