बर्थडे मनाने रेस्तरां पहुंचे जेमी फॉक्स पर शख्स ने कांच फेककर किया हमला, ऑस्कर विनिंग कॉमेडियन के चेहरे पर ल

Edited By suman prajapati, Updated: 16 Dec, 2024 11:42 AM

oscar winning comedian jamie foxx attacked by a man throwing glass

ऑस्कर विनिंग कॉमेडियन जेमी फॉक्स शुक्रवार रात अपना 57वां बर्थडे मनाने बेवर्ली हिल्स के एक रेस्टोरेंट गए थे, लेकिन इस दौरान उनके साथ एक अनहोनी हो गई। एक व्यक्ति ने जेमी के ऊपर कांच का गिलास फेंककर मारा, जो उनके चेहरे पर जाकर लगा। इससे वह काफी चोटिल...

बॉलीवुड तड़का टीम. ऑस्कर विनिंग कॉमेडियन जेमी फॉक्स शुक्रवार रात अपना 57वां बर्थडे मनाने बेवर्ली हिल्स के एक रेस्टोरेंट गए थे, लेकिन इस दौरान उनके साथ एक अनहोनी हो गई। एक व्यक्ति ने जेमी के ऊपर कांच का गिलास फेंककर मारा, जो उनके चेहरे पर जाकर लगा। इससे वह काफी चोटिल हो गए और उनके चेहरे पर टांके लगे। घटना के तुरंत बाद पुलिस को बुलाया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

सी बीच जैमी के स्पोक्सपर्सन ने बताया कि फॉक्स को टांके लगे हैं और अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है। इस पूरे मामले पर जेमी ने शनिवार तक चुप्पी साधी रखी। हालांकि, रविवार सुबह उन्होंने घटना को संबोधित करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। उन्होंने एक टाइटल कार्ड के साथ इसका जवाब देते हुए लिखा, 'शैतान व्यस्त है, लेकिन मैं तनावग्रस्त होने के लिए बहुत भाग्यशाली हूं।' इसके साथ ही उन्होंने फैंसको उनके समर्थन के लिए भी धन्यवाद दिया, जिसमें उनका नेटफ्लिक्स स्टैंड-अप स्पेशल 'व्हाट हैड हैपन्ड वाज' देखना भी शामिल है।'

 

View this post on Instagram

A post shared by Jamie Foxx (@iamjamiefoxx)

जेमी ने आगे लिखा, 'उन सभी को धन्यवाद जो प्रार्थना करते हैं और मुझ पर नजर रखते हैं। जब आपकी रोशनी चमक रही होती है। तो वे आपके लिए अंधेरा लाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वे नहीं जानते कि आप इसके लिए बने हैं। रोशनी चमक रही है और उन सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद, जिन्होंने व्हाट हैड हैपेंड वाज को देखा है और इससे प्रेरित हुए हैं। नेटफ्लिक्स पर नंबर 1, यदि आपने इसे नहीं देखा है तो कृपया इसे देखें, यह मेरे दिल और मेरी आत्मा से है।'

 

बता दें, यह घटना जेमी फॉक्स के नेटफ्लिक्स स्पेशल "व्हाट हैड हैपन्ड वाज" के रिलीज होने के बाद हुई है, जिसमें जेमी ने पिछले साल अप्रैल में हुए अपने मस्तिष्क में रक्तस्राव और उसके बाद के स्ट्रोक के बारे में विस्तार से बताया। जेमी ने इसमें अपनी बीमारी और कठिन संघर्ष की कहानी शेयर की है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस 
बेवर्ली हिल्स पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और सभी उम्मीद कर रहे हैं कि  हमलावर के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।  

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!