Edited By suman prajapati, Updated: 22 May, 2025 05:20 PM

किम कार्दशियन सिर्फ एक सेलिब्रिटी नहीं, बल्कि अब एक लॉ ग्रैजुएट भी हैं, जो समाज में बदलाव लाने के उद्देश्य से काम कर रही हैं। किम कार्दशियन ने अपनी लॉ की पढ़ाई पूरी कर ली है। एक्ट्रेस ने अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए ये डिग्री हासिल की है और इस...
बॉलीवुड डेस्क. किम कार्दशियन सिर्फ एक सेलिब्रिटी नहीं, बल्कि अब एक लॉ ग्रैजुएट भी हैं, जो समाज में बदलाव लाने के उद्देश्य से काम कर रही हैं। किम कार्दशियन ने अपनी लॉ की पढ़ाई पूरी कर ली है। एक्ट्रेस ने अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए ये डिग्री हासिल की है और इस बात की जानकारी उन्होंने इंस्टा स्टोरी शेयर करके दी है।
फोटो में किम ग्रेजुएशन कैप पहने नजर आ रही हैं।

अपनी इस उपलब्धि को किम ने बेहद खास अंदाज़ में सेलिब्रेट किया। उन्होंने अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ एक निजी समारोह का आयोजन किया, जिसमें उनके बच्चों ने खास पोशाक पहनकर अपने नाना और दिवंगत पिता रॉबर्ट कार्दशियन को श्रद्धांजलि दी। रॉबर्ट कार्दशियन एक प्रसिद्ध वकील थे, जो ओ. जे. सिम्पसन केस से काफी चर्चित हुए थे।

किम ने इस जश्न की कुछ झलकियां अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं, जिनमें उनके चेहरे की खुशी साफ नजर आ रही थी। उन्होंने इस मौके को बेहद भावुक और प्रेरणादायक बताया।
बता दें 2018 में लॉ स्कूल में पढ़ाई करने की घोषणा की थी और 6 सालों में उन्होंने अपनी पढ़ाई खत्म की है। यह डिग्री उन्होंने कैलिफोर्निया के लॉ ऑफिस स्टडी प्रोग्राम के तहत कानून की डिग्री प्राप्त की है।