Edited By kahkasha, Updated: 07 Aug, 2023 05:10 PM
7 सितंबर, 2023 को फिल्म की ग्रैंड रिलीज का वादा करता है।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जवान' का इंतजार हर किसी को है। हालांकि अब इस फिल्म को लेकर उलटी गिनती शुरू हो गई है क्योंकि शाहरुख खान ने आज सोशल मीडिया पर एक नया पोस्टर जारी किया है, जो 7 सितंबर, 2023 को फिल्म की ग्रैंड रिलीज का वादा करता है।
'जवान' को लेकर लंबे समय से प्रत्याशा तेज हैं और इस पोस्टर के साथ ही फिल्म की बिग रिलीज के लिए उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। वैसे फिल्म से सामने आए अब तक के सारे एसेट्स ने काफी चर्चा पैदा की है और जिसे दर्शकों से बहुत प्यार भी मिला है।
'जवान' रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति है, जो एटली द्वारा निर्देशित, गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित हैं। यह फिल्म 7 सितंबर 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी।