Edited By suman prajapati, Updated: 05 Sep, 2025 12:29 PM

आज विश्व भर में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर लोग अपने-अपने शिक्षकों, गुरुओं को नमन कर रहे हैं, जिन्होंने उनकी जिंदगी को संवारा है। इसी बीच एक्टर वैभव राज गुप्ता ने भी अपने थिएटर गुरु वरूण सिन्हा को सलाम किया है।
मुंबई. आज विश्व भर में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर लोग अपने-अपने शिक्षकों, गुरुओं को नमन कर रहे हैं, जिन्होंने उनकी जिंदगी को संवारा है। इसी बीच एक्टर वैभव राज गुप्ता ने भी अपने थिएटर गुरु वरूण सिन्हा को सलाम किया है।
शिक्षक दिवस के मौके पर वैभव ने अपने थिएटर गुरु बरुण सिन्हा को भावुक श्रद्धांजलि दी, जिनकी सीख ने उन्हें सिर्फ एक अच्छा एक्टर ही नहीं बल्कि बेहतर इंसान भी बनाया।
वैभव ने कहा, “आज मैं अपने गुरु, अपने टीचर बरुण सिन्हा सर को दिल से धन्यवाद देना चाहता हूँ, जिन्होंने 17 साल की उम्र में मुझे एक्टिंग और थिएटर की दुनिया से मिलवाया। उस वक़्त मैं पूरी तरह खोया हुआ था, यह भी नहीं जानता था कि मुंबई क्यों आया हूँ। लेकिन उनसे मिलने के बाद मेरी ज़िंदगी को मक़सद मिला। उनके साथ पांच साल मैंने सवाल पूछते, ग़लतियाँ करते और ठोकरें खाते गुज़ारे, लेकिन उन्होंने हमेशा धैर्य और मुस्कान से मेरा हाथ थामा। उनकी शांति, उनका अनुशासन और कला के प्रति उनकी सच्चाई ने मुझे सिर्फ एक एक्टर ही नहीं, बल्कि इंसान भी बनाया। आज कैमरे के सामने मेरा हर परफॉर्मेंस उनकी सीख का टुकड़ा लेकर आता है।"
मालूम हो सिर्फ 17 साल की उम्र में मुंबई पहुंचे वैभव मुलाकात नाट्यांग थिएटर के एक्टर-डायरेक्टर बरुण सिन्हा से हुई थी। पांच साल तक उन्होंने गुरु से सीखा ,सवाल किए, गलतियां कीं, लेकिन हर बार गुरु की मुस्कुराहट और धैर्य ने राह दिखाई।
बता दें, गुल्लक के अन्नु मिश्रा से लेकर मंडला मर्डर्स के किरदार विक्रम तक अपनी हर अदाकारी लोगों का दिल जीता है।