'जन्मदिन मुबारक मेरी जान' दिवंगत पत्नी श्रीदेवी को बोनी कपूर ने किया याद, बेटी खुशी ने भी शेयर की मां के साथ प्यारी तस्वीर

Edited By Shivani Soni, Updated: 13 Aug, 2024 03:03 PM

on sridevi s birth anniversary boney kapoor wrote happy birthday meri jaan

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस श्रीदेवी का जन्म आज (13 अगस्त) के ही दिन हुआ था। आज हवा-हवाई एक्ट्रेस की 61वीं बर्थ एनिवर्सरी है।आज के खास दिन पर दिवंगत एक्ट्रेस के पति- प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने उन्हें याद किया है। बोनी कपूर...

मुंबई: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस श्रीदेवी का जन्म आज (13 अगस्त) के ही दिन हुआ था।आज हवा-हवाई एक्ट्रेस की  61वीं बर्थ एनिवर्सरी है।आज के खास दिन पर दिवंगत एक्ट्रेस के पति- प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने उन्हें याद किया है। बोनी कपूर ने खूबसूरत तस्वीर साझा कर दिल की बात लिखी है। इसके अलावा बेटी खुशी कपूर भी मां को याद करती नजर आई हैं।

PunjabKesari

हाल ही में उन्होंने पत्नी श्रीदेवी की एक सुंदर तस्वीर साझा की और लिखा, "जन्मदिन मुबारक मेरी जान।" इस पोस्ट पर यूजर्स और फिल्म जगत की हस्तियों की भावुक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। उनके छोटे भाई संजय कपूर ने हार्ट इमोजी के साथ पोस्ट पर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं, वहीं मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी प्रतिक्रिया दी है। फैंस भी भावुक कमेंट्स लिख रहे हैं, जिसमें एक यूजर ने लिखा, "वे हमेशा बेस्ट रहेंगी," और एक अन्य ने अनुरोध किया, "हम श्रीदेवी की कुछ अनदेखी तस्वीरें देखना चाहते हैं।"

PunjabKesari

 वहीं खुशी कपूर ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पुरानी तस्वीर साझा की है, जिसमें श्रीदेवी के साथ खुशी और जान्हवी कपूर बचपन में नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में खुशी अपनी मां की गोद में बैठी हैं और जान्हवी दो चोटी में बहुत प्यारी लग रही हैं। वहीं, जाह्नवी ने तस्वीर क्लिक किए जाने के दौरान मस्ती करती और मजेदार चेहरे बनाती नजर आ रही हैं। यह उनकी मां के साथ उनकी एक बेहतरीन तस्वीर है। 

PunjabKesari

बता दें, 13 अगस्त 1963 को जन्मीं श्रीदेवी ने साउथ सिनेमा से अपने करियर की शुरुआत की और बॉलीवुड में भी अपने अभिनय का जलवा दिखाया। उनकी प्रमुख फिल्मों में 'चांदनी', 'लम्हे', 'मिस्टर इंडिया', 'चालबाज', 'नगीना', और 'सदमा' शामिल हैं। उनकी आखिरी फिल्म 'मॉम' के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था। 24 फरवरी 2018 को दुबई में एक फैमिली फंक्शन के दौरान श्रीदेवी का निधन हो गया। आज भी श्रीदेवी की यादें उनके चाहने वालों के दिलों में जीवित हैं और उनके द्वारा दिए गए अभिनय की छाप सिनेमा की दुनिया में अमर रहेगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!