कुछ ऐसे दिलबर गर्ल नोरा ने Umang Award में किया डांस, देखें तस्वीरें
Edited By Konika, Updated: 28 Jan, 2019 02:59 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही बीती रात उमंग पुलिस अवॉर्ड में पहुंची। इस दौरान उन्होंने वहां परफॉर्मेंस दी। इस समय नोरा ने रैड कलर की ड्रेस पहनी हुई थी, जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। नोरा ने यहां पुलिस वालो संग पोज भी दिए। नोरा के अलावा इस इवेंट...
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही बीती रात उमंग पुलिस अवॉर्ड में पहुंची। इस दौरान उन्होंने वहां परफॉर्मेंस दी। इस समय नोरा ने रैड कलर की ड्रेस पहनी हुई थी, जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। नोरा ने यहां पुलिस वालो संग पोज भी दिए।
नोरा के अलावा इस इवेंट में कई सितारो ने शिरकत की थी।

बता दें कि नोरा पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'सत्यमेव जयते' में जॉन अब्राहम के साथ 'दिलबर' सॉन्ग में धमाल मचाती दिखाई दी थी।

'दिलबर' सॉन्ग ने नोरा को देश भर में सबसे ज्यादा मशहूर कर दिया है।
