कबीर बेदी और रायमा सेन के साथ Nimrat Kaur ने मनाया लोहड़ी का त्योहार, सामने आई तस्वीरें

Edited By Mehak, Updated: 14 Jan, 2025 04:33 PM

nimrat kaur celebrated lohri festival with kabir bedi and raima sen

अभिनेत्री निमरत कौर ने लोहड़ी का त्योहार बेहद धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया। उन्होंने कबीर बेदी, राइमा सेन, कुणाल रॉय कपूर और अन्य सितारों संग पंजाबी व्यंजनों का आनंद लिया और खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं। निमरत ने अपनी नानी जी के लोहड़ी प्रेम और इस...

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड सितारों ने लोहड़ी का त्योहार धूमधाम से मनाया। अभिनेत्री निम्रत कौर भी इस खुशी में पीछे नहीं रही और उन्होंने इस त्योहार का आनंद कबीर बेदी, रायमा सेन, कुनाल रॉय कपूर, संदीपा धर और आशीष वर्मा के साथ मनाया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी प्यारी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'Lohri, us, best food and regal views!! There was sarson da saag, revari and gajjak…and only love, laughter with the most beautiful company on this unforgettable night under the full moon।"

तस्वीरों की शुरुआत निम्रत कौर के एक फोटो से होती है, जिसमें वह एक बड़ी सी थाली में लोहड़ी की सामग्रियां लिए हुए आग के पास खड़ी हैं। इसके बाद उन्होंने अपने सभी साथियों के साथ एक ग्रुप सेल्फी पोस्ट की, जिसमें सब खुशी और सकारात्मकता के साथ मुस्कुरा रहे थे। इसके बाद एक वीडियो है जिसमें सब लोग लोहड़ी की आग के चारों ओर गा रहे और झूम रहे हैं। उनकी यह मासूमियत देखने लायक थी। इसके अलावा कुछ और तस्वीरें भी हैं, जिसमें सभी लोग गर्म कपड़ों में मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।

निम्रत कौर हर साल लोहड़ी मनाना पसंद करती हैं। हाल ही में एक बातचीत में उन्होंने कहा, 'मुझे लोहड़ी बहुत पसंद है। मेरी नानी जी हमारे घर में लोहड़ी की जिम्मेदारी निभाती हैं। वह लगभग 150 खाने के पैकेट बनाती हैं और सबको वितरित करती हैं।' उन्होंने और भी कई यादें साझा की, जिसमें परिवार के साथ लोहड़ी मनाने की बात की।

काम की बात करे तो, निम्रत कौर को हाल ही में 'Sajini Shinde Ka Viral Video' और 'School of Lies' जैसी ओटीटी सीरीज में देखा गया। अब वह जल्द ही अक्षय कुमार और सारा अली खान के साथ फिल्म "स्काई फोर्स" में नजर आएंगी, जो 24 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में वीर पहाड़िया भी अभिनय कर रहे हैं, जो शिखर पहाड़िया के भाई हैं।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!