Edited By suman prajapati, Updated: 19 Jan, 2025 02:07 PM
एक्ट्रेस निकिता दत्ता इन दिनों सैफ अली खान और जयदीप अहलावत के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ज्वेल थीफ को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच उन्होंने मुंबई मैराथन में हिस्सा लिया और 21 किलोमीटर की दौड़ लगाई। एक्ट्रेस ने अपनी छठी मुंबई मैराथन पूरी करते हुए एक...
मुंबई. एक्ट्रेस निकिता दत्ता इन दिनों सैफ अली खान और जयदीप अहलावत के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ज्वेल थीफ को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच उन्होंने मुंबई मैराथन में हिस्सा लिया और 21 किलोमीटर की दौड़ लगाई। एक्ट्रेस ने अपनी छठी मुंबई मैराथन पूरी करते हुए एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की, जिसको लेकर उन्होंने पोस्ट शेयर किया और अपनी खुशी जाहिर की।
मुंबई मैराथन पूरी करते हुए निकिता दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा- यह दौड़ने का मेरा 10वां साल है! क्या मैं एक बार फिर बता सकती हूं कि टाटा मुंबई मैराथन को चलाना कितना अद्भुत लगता है? यह तब होता है जब यह शहर वास्तव में जीवंत हो जाता है। इस अनुष्ठान को करने के एक और वर्ष के लिए 21.097 किमी किया गया और धूल उड़ाई गई।
शेयर की गई तस्वीरों में मैराथन पूरी करने की एक्ट्रेस के चेहरे पर अलग ही खुशी दिख रही है।
वह गले में पहने मैडल को चूमती नजर आती हैं और टीम के साथ मैडल फ्लॉन्ट करते हुए खुशी जाहिर कर रही हैं।
अपने अनुशासित दृष्टिकोण के लिए जानी जाने वाली, निकिता योग से लेकर वर्कआउट तक सब कुछ अपनी दिनचर्या में शामिल करती हैं। उनके लिए, दौड़ना व्यायाम से कहीं अधिक है-यह एक ध्यान का अनुभव है जो उन्हें जमीन से जुड़े रहने और ध्यान केंद्रित रखने में मदद करता है।
काम की बात करें तो निकिता दत्ता की अपकमिंग फिल्म ज्वेल थीफ का निर्देशन रॉबी ग्रेवाल ने किया है और यह इस साल के अंत में नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर के लिए तैयार है।