Edited By suman prajapati, Updated: 17 Jan, 2025 01:00 PM
जुनैद खान और खुशी कपूर की आने वाली रोमांटिक कॉमेडी 'लवयापा' ने अपनी अनाउंसमेंट के बाद से ही जबरदस्त चर्चा बटोरी है। फिल्म का पहला गाना “लवयापा हो गया” पहले ही धमाल मचा चुका है। अब इसका नया गाना 'रहना कोल' रिलीज हो गया है, जो दर्शकों द्वारा खूब पसंद...
मुंबई. जुनैद खान और खुशी कपूर की आने वाली रोमांटिक कॉमेडी 'लवयापा' ने अपनी अनाउंसमेंट के बाद से ही जबरदस्त चर्चा बटोरी है। फिल्म का पहला गाना “लवयापा हो गया” पहले ही धमाल मचा चुका है। अब इसका नया गाना 'रहना कोल' रिलीज हो गया है, जो दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
इस गाने में फ्रेशनेस और प्यार का ऐसा तड़का है, जो हर किसी का वैलेंटाइन मूड बना देगी। जुनैद और खुशी की केमिस्ट्री और परफॉर्मेंस गाने में दिल छू लेने वाली है, जो प्यार की फीलिंग को बहुत अच्छे से बयां करती है। ये गाना अपने चार्म और फील के साथ साल का लव एंथम बनने वाला है।
इस गाने को जुबिन नौटियाल और जहरा एस खान ने बेहद खूबसूरती से गाया है और इसके बोल गुरप्रीत सैनी ने लिखे हैं।
जुनैद और खुशी स्टारर ये फिल्म 7 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।