ब्लैक बिकिनी में Nicole Scherzinger ने फ्लाॅन्ट किए एब्स, बीच किनारे हसीना ने ढाया कहर

Edited By Smita Sharma, Updated: 28 Feb, 2025 04:28 PM

nicole scherzinger shows off her washboard abs in tiny black bikini

अमेरिकन सिंगर निकोल शेर्जिंगर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। वह जब भी इवेंट में जाती हैं तो अपने लुक्स से लोगों का दिल जीत लेती हैं। निकोल शेरजिंगर इन दिनों अपने होमटाउन में वेकेशन एंजाॅय कर रही हैं।

लंदन: अमेरिकन सिंगर निकोल शेर्जिंगर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। वह जब भी इवेंट में जाती हैं तो अपने लुक्स से लोगों का दिल जीत लेती हैं। निकोल शेरजिंगर इन दिनों अपने होमटाउन में वेकेशन एंजाॅय कर रही हैं।

PunjabKesari

इस दौरान की तस्वीरें उन्होंने इंस्टा पर शेयर की हैं। शेयर की तस्वीरों में वह समंदर किनारे हाॅट लुक में दिख रही हैं। उनका बोल्ड अंदाज हर किसी का ध्यान खींच रहा है। लुक की बात करें तो 46 की सिंगर ब्लैक बिकिनी ब्रा और प्रिंटेड सरोंग में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

PunjabKesari

 

इसमें उनके एब्स और टोन्ड लेग्स उभरकर सामने आ रही थीं। उन्होंने अपनी लहराती काली ज़ुल्फों को खुला छोड़ा और पेंडेंट ईयररिंग्स व मेल खाते नाज़ुक नेकलेस के साथ अपना लुक पूरा किया।  फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!