Edited By Smita Sharma, Updated: 28 Aug, 2025 04:06 PM

एक्ट्रेस ऐनी हैथवे इन दिनों The Devil Wears Prada के सीक्वल में बिजी हैं। ऐनी हैथवे शूटिंग के दौरान सीढ़ियों से गिर गईं, जब उनकी हाई हील का एक हिस्सा टूट गया। बताया जा रहा है कि यह पल शायद फिल्म के सीन के लिए ही स्टेज किया गया हो।इस दौरान की...
लंदन: एक्ट्रेस ऐनी हैथवे इन दिनों The Devil Wears Prada के सीक्वल में बिजी हैं। ऐनी हैथवे शूटिंग के दौरान सीढ़ियों से गिर गईं, जब उनकी हाई हील का एक हिस्सा टूट गया। बताया जा रहा है कि यह पल शायद फिल्म के सीन के लिए ही स्टेज किया गया हो।इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
खुशकिस्मती से ऐनी को कोई चोट नहीं आई। वह तुरंत मुस्कुराईं और खुद को संभालते हुए उठ खड़ी हुईं।

खड़े होने के बाद उन्होंनेमुस्कान के साथ अपने हाथ हवा में उठाकर एक मज़ेदार पोज़ दिया ताकि आसपास मौजूद लोग निश्चिंत हो जाए कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं लगी। लुक की बात करें तो ऐनी चेक्ड टाॅप और ब्लैक मिनी स्कर्ट में स्टनिंग दिखीं। फैंस उनके इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं।

