Oh No Oh No: बन ठन कर शूटिंग सेट पर स्पाॅट हुईं ऐनी हैथवे, टूटी हाई हील्स और फिर धड़ाम से गिरी हसीना

Edited By Smita Sharma, Updated: 28 Aug, 2025 04:06 PM

anne hathaway heels broke and then she fall down

एक्ट्रेस ऐनी हैथवे इन दिनों  The Devil Wears Prada के सीक्वल में बिजी हैं। ऐनी हैथवे शूटिंग के दौरान सीढ़ियों से गिर गईं, जब उनकी हाई हील का एक हिस्सा टूट गया। बताया जा रहा है कि यह पल शायद फिल्म के सीन के लिए ही स्टेज किया गया हो।इस दौरान की...

लंदन: एक्ट्रेस ऐनी हैथवे इन दिनों  The Devil Wears Prada के सीक्वल में बिजी हैं। ऐनी हैथवे शूटिंग के दौरान सीढ़ियों से गिर गईं, जब उनकी हाई हील का एक हिस्सा टूट गया। बताया जा रहा है कि यह पल शायद फिल्म के सीन के लिए ही स्टेज किया गया हो।इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 

PunjabKesari

 

 

खुशकिस्मती से ऐनी को कोई चोट नहीं आई। वह तुरंत मुस्कुराईं और खुद को संभालते हुए उठ खड़ी हुईं।

PunjabKesari

 

खड़े होने के बाद उन्होंनेमुस्कान के साथ अपने हाथ हवा में उठाकर एक मज़ेदार पोज़ दिया ताकि आसपास मौजूद लोग निश्चिंत हो जाए कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं लगी। लुक की बात करें तो ऐनी चेक्ड टाॅप और ब्लैक मिनी स्कर्ट में स्टनिंग दिखीं। फैंस उनके इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!