Edited By suman prajapati, Updated: 04 Dec, 2024 03:39 PM
पिचर्स, ब्रीथ: इनटू द शैडोज़ और एस्पिरेंट्स जैसी हिट वेब सीरीज के लिए जाने जाने वाले एक्टर नवीन कस्तूरिया सिंगल से मिंगल हो गए हैं। एक्टर ने चट मंगनी पट ब्याह कर लिया है। न हल्दी, न मेहंदी..सीधे शादी की तस्वीरें शेयर कर नवीन ने सबको सरप्राइज दिया।...
मुंबई. पिचर्स, ब्रीथ: इनटू द शैडोज़ और एस्पिरेंट्स जैसी हिट वेब सीरीज के लिए जाने जाने वाले एक्टर नवीन कस्तूरिया सिंगल से मिंगल हो गए हैं। एक्टर ने चट मंगनी पट ब्याह कर लिया है। न हल्दी, न मेहंदी..सीधे शादी की तस्वीरें शेयर कर नवीन ने सबको सरप्राइज दिया। फैंस उन्हें शादी के लिए खूब बधाइयां दे रहे हैं। वहीं, एक्टर अमोल पराशर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर नवीन की शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें फैंस खूब लाइक कर रहे हैं।
नवीन ने पत्नी शुभांजलि के साथ शादी की दो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की, जिसमें एक तस्वीर में वह अपनी दुल्हन की मांग में सिंदूर भरते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर उनकी शादी के फेरों की है।
उनके अलवा अमोल पराशर ने नवीन की शादी की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं, जिसमें पहली फोटो में कपल पूजा करता नजर आ रहा है। दूसरी तस्वीर में दूल्हे को सेल्फी के लिए पोज देते देखा जा सकता है। शारिब हाशमी, नमिता दुबे और सनी हिंदुजा भी इस समारोह में उनके साथ नजर आ रहे हैं। वहीं एक वीडियो में नवीन दूल्हा बन अपनी शादी में मस्त होकर डांस कर रहे हैं। एक अन्य वीडियो में कपल को पॉपुलर सॉन्ग चुम्मा चुम्मा पर नाचते हुए देखा जा सकता है। एक्टर की शादी की ये तस्वीरें इंटरेट पर आग की तरह वायरल हो रही हैं।
बता दें, नवीन कस्तूरिया फेमस वेब सीरीज के अलावा सुलेमानी कीड़ा, वाह जिंदगी जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।