Edited By suman prajapati, Updated: 21 Jul, 2021 04:43 PM

21 जुलाई को दुनिया भर में ईद-उल-अधा का त्यौहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर आम लोगों से लेकर सेलिब्रेटीज एक दूसरे को बधाई देते नजर आ रहे हैं। इसी बीच मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत ने अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर फैंस को ईद की...
बॉलीवुड तड़का टीम. 21 जुलाई को दुनिया भर में ईद-उल-अधा का त्यौहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर आम लोगों से लेकर सेलिब्रेटीज एक दूसरे को बधाई देते नजर आ रहे हैं। इसी बीच मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत ने अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर फैंस को ईद की मुबारकबाद भी दी। इतना ही नहीं इस मौके पर नेहा ने अपनी मां का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया, जिसकी प्यारी तस्वीरें उन्होंने फैंस के साथ भी शेयर कीं। अब उनकी ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इस दौरान नेहा और उनकी मां कितनी खुश नजर आ रही हैं। मां को किस करते हुए नेहा का बेहद लविंग अंदाज देखने को मिल रहा है। वहीं अन्य तस्वीर में वह केक के सामने अपनी मां के साथ पोज दे रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा- हैप्पी बर्थडे मां. हम आपको प्यार करते हैं।
एक और पोस्ट शेयर करते हुए नेहा कक्कड़ ने फैंस को ईद की मुबारकबाद दी। इन तस्वीरों में नेहा और रोहन का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है। इस दौरान सिंगर पर्पल कलर के सूट में गॉर्जियस लग रही हैं।

वहीं रोहन पिंक टी और व्हाइट पगड़ी बांधे हैंडसम सरदार लग रहे है। इन तस्वीरों को शेयर कर हसीने ने कैप्शन में लिखा- ईद मुबारक..हमारी तरफ से आप सब को।

फैंस कपल के इस पोस्ट को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।