नेहा के ससुराल में शुरु हुई रस्में, ढोल नगाड़ों के साथ किया बहू का वेलकम, भाभी को सपोर्ट करते दिखे रिश्तेदार
Edited By Smita Sharma, Updated: 26 Oct, 2020 05:30 PM

फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ की शादी को लेकर इंटरनेट पर भी काफी बज देखने को मिला। नेहा ने 24 अक्टूबर को दिल्ली के एक गुरुद्वारे रोहनप्रीत सिंह से शादी रचाई। इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। अब जब ''नेहू दा व्याह'' हो चुका है...
मुंबई: फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ की शादी को लेकर इंटरनेट पर भी काफी बज देखने को मिला। नेहा ने 24 अक्टूबर को दिल्ली के एक गुरुद्वारे रोहनप्रीत सिंह से शादी रचाई।
इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। अब जब 'नेहू दा व्याह' हो चुका है तो नई नवेली दुल्हन विदा होकर अपने ससुराल यानि रोहनप्रीत सिंह के घर पहुंच चुकी हैं। जहां उनका जोरदार तरीके से स्वागत हुआ।

रोहन के घर में नई बहू का स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ किया गया। इस दौरान नेहा और रोहन भी मस्त होकर डांस करते दिख रहे हैं। नेहा ने क्रीम कलर का सूटन पहना हुआ है तो वहीं रोहनप्रीत ट्रेक सूट में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा ससुराल में नेहा ने कई रस्में की,जिसकी वीडियोज सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। इन वीडियोज में नेहा काफी मस्ती करती दिख रही हैं।
बता दें कि नेहा कक्कड़ ने 9 अक्टूबर को एक फोटो शेयर कर रोहनप्रीत सिंह के साथ अपने रिश्ते को ऑफिश्यल किया था। खबरें हैं कि शादी के बाद नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह 26 अक्टूबर को मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी देने वाले हैं।
Related Story

काम न मिलने पर रोती हैं नेहा धूपिया, अक्षय खन्ना के करियर से होती हैं मोटिवेट, कहा- उनकी तरह 6 साल...

9 साल बाद शिल्पा शिंदे ने 'भाभी जी घर पर हैं' में की वापसी, बताया आखिर क्यों छोड़ा था शो?

क्रिसमस के रंग में रंगे दिखे Heidi Klum और टॉम कौलिट्ज, Christmas ट्री के नीचे दिखा रोमांटिक अंदाज़

न्यूयॉर्क में NBA बास्केटबॉल मैच का लुत्फ उठाते दिखे रणवीर-दीपिका, बीवी संग ब्लैक ट्विनिंग किए दिखे...

‘मैं और मेरी मिनी..Kiara ने फैंस को दिखाई लाडली की पहली झलक, मैगजीन में मम्मा की फोटो पर प्यार...

आशीष चंचलानी ने यूट्यूब पर नामुमकिन को कर दिखाया मुमकिन

जंगल ट्रैकिंग पर निकलीं मौनी रॉय, बहती नदी के बीच लिया प्रकृति का आनंद, तस्वीरें देख खुश हो जाएगा...

पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली बार एयरपोर्ट पर दिखीं ईशा देओल, चेहरे पर दिखी उदासी, हाथ जोड़...

‘वृषभ’ रिव्यू: पौराणिक फैंटेसी के साथ भावनाओं की गहराई दिखाती एक संतुलित फिल्म

नए साल से पहले फैमिली वेकेशन पर निकलीं ‘दृश्यम’ एक्ट्रेस श्रेया सरन, एयरपोर्ट पर पति-बेटी संग दिख...