Edited By Smita Sharma, Updated: 11 Oct, 2024 02:15 PM
नयनतारा साउथ फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं।नयनतारा की काफी बड़ी फैन फॉलोइंग भी है जो एक्ट्रेस की लाइफ से जुड़ी हर छोटी -बड़ी बात जानने के लिए एक्साइटेड रहती हैं। ऐसे में नयनतारा भी फैंस संग अपनी लाइफ की अपडेट शेयर करती रहती हैं। हाल...
मुंबई: नयनतारा साउथ फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं।नयनतारा की काफी बड़ी फैन फॉलोइंग भी है जो एक्ट्रेस की लाइफ से जुड़ी हर छोटी -बड़ी बात जानने के लिए एक्साइटेड रहती हैं। ऐसे में नयनतारा भी फैंस संग अपनी लाइफ की अपडेट शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अब रेड साड़ी में अपनी कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं।
नयनतारा का ये लुक करवाचौथ के लिए परफेक्ट चॉइस हो सकता है। इन तस्वीरों में नयनतारा पति विग्नेश संग रोमांटिक अंदाज में दिख रही हैं। लुक की बात करें तो नयनतारा ने गोल्डन बॉर्डर वाली रेड सिल्क की साड़ी पहनी हुई है।इसके साथ उन्होंने मैचिंग ब्लाउज पेयर किया है।
मांग में सिंदूर,माथे पर बिदिया नयनतारा के लुक को चार-चांद लगा रही है। कजरारे नैन,ग्लोसी लिप्स और न्यूड मेकअप से नयनतारा ने अपने इस लुक को पूरा किया।
एक्ट्रेस ने अपने बालों को जूड़े में बांधा हुआ है और जूड़े पर गजरा भी लगाया है।
एक्ट्रेस अपने कानों में गोल्ड के झुमके फ्लॉन्ट करती हुई दिख रही हैं।उन्होंने हाथों में लाल रंग की चूड़ियों के साथ गोल्ड के कंगन भी पहने हुए हैं।
दुल्हन की तरह सजी- धजी हुई नयनतारा पति संग जमकर पोज दे रही हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो नयनतारा अपनी मलयालम मूवी 'डियर स्टूडेंट्स' में बिजी हैं, जिसका डायरेक्शन संदीप कुमार और जॉर्ज फिलिप कर रहे हैं।
पर्सनल लाइफ की बात करें तो नयनतारा और विग्नेश ने 9 जून 2022 को शादी की थी। उन्होंने चेन्नई के पास महाबलीपुरम में वेडिंग सेरेमनी की थी, जिसमें रजनीकांत, शाहरुख खान, अजित कुमार और विजय सेतुपति सहित कई सितारे शामिल हुए थे। इनके घर में अक्टूबर 2022 में सरोगेसी के जरिए जुड़वा बेटों uyir और ulagam की किलकारियां गूंजी थीं।