Edited By suman prajapati, Updated: 28 Jul, 2024 12:08 PM
. एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक अब हार्दिक पांड्या के साथ नही हैं। दोनों ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने तलाक की घोषणा की थी और अपनी 4 साल की शादी को खत्म कर दिया था। अब हार्दिक से दूर नताशा सर्बिया में बेटे अगस्त्य के साथ दिन बिता...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक अब हार्दिक पांड्या के साथ नही हैं। दोनों ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने तलाक की घोषणा की थी और अपनी 4 साल की शादी को खत्म कर दिया था। अब हार्दिक से दूर नताशा सर्बिया में बेटे अगस्त्य के साथ दिन बिता रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने पेरेंटिंग को लेकर बात की है। नताशा का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है और खूब चर्चा बटोर रहा है।
'
नताशा ने अपने हालिया पोस्ट में लिखा- 'अपने बच्चों पर कठोर मत बनो क्योंकि दुनिया एक कठिन जगह है। यह कठिन नहीं है, डियर यह कठिन भाग्य है। फैक्ट यह है कि जब वे आपके लिए पैदा होते हैं, तो आप उनकी दुनिया होते हैं, और वे आपसे प्यार करते हैं।'
इसके बाद नताशा स्टेनकोविक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बेटे अगस्त्य की भी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें अगस्त्य किसी बच्चे के साथ ड्रॉइंग करते नजर आ रहे हैं।
बता दें, नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पंड्या ने 31 मई, 2020 को गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी और फिर उसी साल बेटे अगस्त्य का स्वागत किया था। इसके बाद दोनों ने 2023 में अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में धूम-धाम से शादी की थी। दोनों ने पहले हिंदू और फिर ईसाई दोनों रीति-रिवाजों से शादी की थी। हालांकि, अब यह कपल साथ नही है।