Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Dec, 2024 11:01 AM
बधाई हो! एक्टर नागा चैतन्य और एक्ट्रेस शोभिता धुलिपालाएक-दूजे के हो गए हैं। हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियोज में कपल ने परिवार की मौजूदगी में जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाईं। नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला के वेडिंग लुक देखने लायक थे। लुक की बात...
मुंबई: बधाई हो! एक्टर नागा चैतन्य और एक्ट्रेस शोभिता धुलिपालाएक-दूजे के हो गए हैं। हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियोज में कपल ने परिवार की मौजूदगी में जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाईं। नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला के वेडिंग लुक देखने लायक थे। लुक की बात करें तो शोभिता गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं। वहीं साथ में उन्होंने हाफ स्लीव्स वाला गोल डीप नेकलाइन ब्लाउज पहनाजिसके साथ प्लीटेड पल्लू किए दुल्हनिया का अंदाज देखते ही बना। उनके चेहरे का निखार भी अलग चमका।
इसके अलावा वो सिर से पैर तक सोने के जेवरों से लदी थीं शोभिता ने ट्रेडिशनल टेम्पल जूलरी पहनी थी, जो तेलुगू दुल्हनें आमतौर पर पहनती हैं। उन्होंने पहले एक चोकर सेट पहना और फिर इसे दो अलग-अलग साइज के नेकपीस के साथ स्टाइल किया जिसमें सिक्के की डिजाइन वाले हार को कसूमाला भी कहा जाता है। वहीं, माथा पट्टी, कानों में झुमके, बाजूबंद, हाथों में कंगन के साथ चूड़ियां और डायमंड की इंगेजमेंट रिंग वाला अंदाज उनके लुक को स्टनिंग बना गया।
बासिकम (माथे पर बांधा पारंपरिक धागा) और बुलाकी (नोज पिन) ने दुल्हनिया के नूर को और खूबसूरत बना दिया। दुल्हनिया ने अपने लुक को पोनीटेल बनाकर पूरा किया जिसमें पहने गोल्ड की हेयर एक्सेसरीज लगाई और फिर गजरे से फाइनल टच दिया।
न्यूड लिप्स, आंखों में काजल के साथ सटल आई मेकअप किए शोभिता प्यारी दिखीं।। जहां लाल बिंदी लगाए नई नवेली दुल्हन की सुंदरता देखते ही बनी। नागा चैतन्य और शोभिता के माथे पर पेटा भी बंधा हुआ था जो तेलुगू दूल्हा-दुल्हन के माथे पर शादी के वक्त बांधा जाता है।
वहीं नागा चैतन्य ने शादी के दिन अपने दादा का पंचा पहनकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। चैतन्य ने ऑफ व्हाइट वेष्टि और कुर्ता पहना था। कि उन्होंने इसके साथ लाल रंग का शॉल लिया था।इसके साथ उन्होंने सिल्वर वॉच पहनी थी। उनके लंबे बाल और दाढ़ी उन्हे पूरा हैंडमस लुक दे रहा था। शोभिता जितनी सजी-धजी थीं, चैतन्य उतने ही सिम्पल मगर एलिगेंट अवतार में थे।तस्वीरों में, नवविवाहित जोड़े में विष्णु-लक्ष्मी की झलक दिखाई दी।