Edited By Punjab Kesari, Updated: 03 Jun, 2018 09:22 AM

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का कहना है कि उनके बेटे सुपरहीरो फिल्में जैसे थोर, बैटमैन, एवेंजर्स जैसी फिल्में देखना पसंद करते हैं। वे बॉलीवुड फिल्में नहीं देखते।माधुरी ने कहा, वे टेक्नोलॉजी के मामले में अपने बच्चों से चीजें समझती हैं। वे अपने...
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का कहना है कि उनके बेटे सुपरहीरो फिल्में जैसे थोर, बैटमैन, एवेंजर्स जैसी फिल्में देखना पसंद करते हैं। वे बॉलीवुड फिल्में नहीं देखते।माधुरी ने कहा, वे टेक्नोलॉजी के मामले में अपने बच्चों से चीजें समझती हैं। वे अपने बेटे आरिन से पूछती हैं। माधुरी ने आगे कहा कि उनके बेटे ने उन्हें स्नैपचैट यूज करने का सुझाव दिया था। ये काफी फनी है। वह मोबाइल के बारे में कुछ भी पूछने के लिए बेटे की मदद लेती हैं।
माधुरी दीक्षित ने संजय दत्त के साथ आ रही अपनी फिल्म कलंक पर भी बात की। इस बारे में माधुरी ने कहा कि ये संजय के अलावा वरुण धवन और आलिया भट्ट की भी फिल्म है। आलिया बेहद टैलेंटेड हैं। राजी, हाईवे, उड़ता पंजाब में उनकी अदाकारी शानदार है।