Edited By suman prajapati, Updated: 12 Feb, 2025 12:01 PM
![mrunal thakur watched kangana s emergency and praised it](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_00_353466554mrunlthakur-ll.jpg)
एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' 17 जनवरी को पर्दे पर रिलीज हुई थी। हालांकि, यह बॉक्स-ऑफिस पर तो कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन जिन दर्शकों ने इसे देखा वह इसकी खूब तारीफ करते नजर आए। अब हाल ही में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने भी कंगना की फिल्म देखी और...
मुंबई. एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' 17 जनवरी को पर्दे पर रिलीज हुई थी। हालांकि, यह बॉक्स-ऑफिस पर तो कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन जिन दर्शकों ने इसे देखा वह इसकी खूब तारीफ करते नजर आए। अब हाल ही में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने भी कंगना की फिल्म देखी और इसे 'प्रोपेगैंडा' फिल्म कहे जाने पर एक्ट्रेस का बचाव किया। साथ ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कंगना की तारीफ भी की।
मृणाल ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कंगना रनौत की तस्वीर शेयर की और लिखा, "मैंने अभी-अभी अपने पिता के साथ सिनेमाघरों में इमरजेंसी देखी और मैं अभी भी उस अनुभव से उबर नहीं पाई हूं! कंगना रनौत की बहुत बड़ी प्रशंसक होने के नाते, मैं इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रही थी और यह एक बेहतरीन फिल्म थी।"
मृणाल ने आगे लिखा, गैंगस्टर से लेकर क्वीन, तनु वेड्स मनु से लेकर मणिकर्णिका, थलाइवी और अब इमरजेंसी तक कंगना लगातार अपनी सीमाओं को लांघकर काम करती जाती हैं। इस फिल्म में कंगना का निर्देशन और अदाकारी दोनों शानदार हैं। कंगना, आप सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं हैं। आप एक सच्ची कलाकार और प्रेरणा हैं। उनकी चुनौती पूर्ण भूमिकाएं हमेशा सबको प्रेरित करती हैं।
उन्होंने कहा- कंगना रनौत और उनकी फिल्म की पूरी टीम ने एक बहुत शानदार मास्टर पीस बनाया है। मैं इसे बड़े पर्दे पर देख सकी, ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मैं आपकी तारीफ करना कभी बंद नहीं करूंगी। इसके साथ ही मृणाल ने फिल्म इमरजेंसी में नजर आए सभी कलाकारों की तारीफ की है।