Deva BO Collection Day 2: 'देवा' ने दूसरे दिन भी की शानदार कमाई, बजट का 20% हुआ रिकवर

Edited By Mehak, Updated: 01 Feb, 2025 04:54 PM

deva box office collection day 2

शाहिद कपूर की फिल्म 'देवा' 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और पहले दो दिनों में फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया है। पहले दिन 5.5 करोड़ रुपये की कमाई के बाद, दूसरे दिन 1.69 करोड़ रुपये और जोड़कर फिल्म का कुल कलेक्शन 7.19 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका...

बाॅलीवुड तड़का : शाहिद कपूर की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'देवा' 31 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। यह फिल्म साउथ की मुंबई पुलिस से इंस्पायर्ड है और दर्शकों को इसका बेसब्री से इंतजार था, खासकर जब इसका टीज़र सामने आया था।

know the opening day earnings of shahid kapoor s deva film

देवा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म के पहले दिन की कमाई 5.5 करोड़ रुपये रही। दूसरे दिन, यानी 1 फरवरी तक, फिल्म ने 1.69 करोड़ रुपये और कमाए हैं। इस प्रकार, अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 7.19 करोड़ रुपये हो चुका है। हालांकि, ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं और इसमें बदलाव हो सकता है। फाइनल डेटा आने के बाद इसे अपडेट किया जाएगा।

PunjabKesari

देवा Vs स्काई फोर्स

अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' 24 जनवरी को रिलीज हुई थी। इसके बावजूद देवा ने पहले दिन अच्छा कलेक्शन किया। जहां देवा ने 5.5 करोड़ रुपये कमाए, वहीं स्काई फोर्स का कलेक्शन केवल 4.6 करोड़ रुपये रहा। अब वीकेंड पर दोनों फिल्मों को छुट्टियों का फायदा मिल सकता है।

PunjabKesari

देवा की स्टार कास्ट और बजट

फिल्म का निर्देशन मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के डायरेक्टर रोशन एंड्र्यूज ने किया है। शाहिद कपूर फिल्म में लीड रोल में हैं, और उनके साथ प्रवेश राणा, गिरीश कुलकर्णी, और पूजा हेगड़े भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपये है। पहले दो दिनों में ही फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया है, और अगर यह ट्रेंड जारी रहा, तो फिल्म जल्द ही अपने बजट का 20% कलेक्शन कर लेगी।



 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!