दिनेश विजान ने की 'छावा' एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की तारीफ, कहा-मैं पूरी जिंदगी में उनके जैसे पॉजिटिव इंसान से नहीं मिला

Edited By suman prajapati, Updated: 12 Feb, 2025 04:11 PM

dinesh vijan praised  chhaava  actress rashmika mandanna

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी अपमकिंग फिल्म 'छावा' को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। फिल्म में वह एक्टर विक्की कौशल के साथ नजर आए, जिसका दोनों जमकर प्रचार कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म निर्माता ने प्रमोशन के दौरान रश्मिका की तारीफ की और कहा कि वह...

मुंबई. एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी अपमकिंग फिल्म 'छावा' को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। फिल्म में वह एक्टर विक्की कौशल के साथ नजर आए, जिसका दोनों जमकर प्रचार कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म निर्माता ने प्रमोशन के दौरान रश्मिका की तारीफ की और कहा कि वह अपनी पूरी जिंदगी में रश्मिका मंदाना से ज्यादा पॉजिटिव इंसान से नहीं मिले हैं।

फिल्म छावा के प्रचार के लिए दिल्ली में अपनी टीम के साथ आए निर्माता दिनेश विजन ने रश्मिका मंदाना की जमकर तारीफ की। उन्होंने बताया कि रश्मिका के साथ उन्होंने पहली बार फ़िल्म छावा में काम किया है और वह काफ़ी सकारात्मक सोंच वाली महिला है।

उन्होंने कहा, “मैं आज तक रश्मिका जितनी पॉजिटिव इंसान से नहीं मिला। वह बाकियों से काफी अलग हैं। कभी-कभी उन्हें देख कर ऐसा लगता था की वह पूरी तरह से परेशान हैं और टूटी हुईं हैं, लेकिन जब मैं उनसे बात करने जाता था तो उसी समय वह इतनी पॉजिटिव होती थीं जितना कोई नहीं हो सकता। उनकी यह खूबी वाकई काबिले तारीफ है।”

दिनेश विजान ने फिल्म छावा के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर के बारे में कहा, “लक्ष्मण उतेकर के साथ मैंने चार फ़िल्मों में काम किया है और मुझे उनपर गर्व है। जो योगदान उन्होंने फिल्म छावा को दिया है, वह शायद ही किसी फिल्म में दिया होगा। जब लक्ष्मण उतेकर फिल्म की कहानी मुझे सुना रहा थे मुझे लगा ही नहीं वह कहानी हो सकती है, मैंने उनके कहानी को वास्तविक में महसूस किया है।”

गौरतलब है कि फिल्म छावा में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की अहम भूमिका है। इस फिल्म में विक्की कौशल, महान मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में हैं, वहीं रश्मिका मंदाना संभाजी महाराज की पत्नी येसूबाई की भूमिका में हैं। यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!