Edited By Smita Sharma, Updated: 06 Feb, 2025 02:58 PM
बाॅलीवुड एक्टर विक्की कौशल इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'छावा' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर ने फैंस की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचाया हुआ है। इन सबके बीच विक्की घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग में माथा टेकने पहुंचे। इस दौरान एक्टर...
मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर विक्की कौशल इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'छावा' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर ने फैंस की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचाया हुआ है। इन सबके बीच विक्की घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग में माथा टेकने पहुंचे।
इस दौरान एक्टर ने विधि विधान के साथ पूजा की। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। एक्टर को पायजामा और शॉल पहने हुए देख जा सकते हैं। इस दौरान विक्की कौशल शिवलिंग की पूजा करते हुए और आरती के साथ मंत्र पढ़ते हुए नजर आए। इस दौरान विक्की की टीम भी उनके साथ मंदिर में थी।
फिल्म को मिमी (2021) और लुका छुपी (2019) जैसी फिल्मों के लिए फेमस लक्ष्मण उटेकर ने निर्देशित किया है। उन्होंने विक्की की कॉमेडी-रोमांस हिट ज़रा हटके ज़रा बचके को भी डायरेक्ट किया था. अब ये जोड़ी छावा लेकर आ रही है। फिल्म में विक्की के अलावा रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी दमदार रोल में नजर आएंगें।
'छावा' एक ऐतिहासिक ड्रामा है जो छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज की लाइफ पर बेस्ड है। फिल्म में विक्की कौशल मराठा साम्राज्य के संस्थापक के सबसे बड़े बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में हैं।