Edited By suman prajapati, Updated: 23 Jan, 2025 12:27 PM
एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म छावा को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी ये फिल्म जल्द ही पर्दे पर दस्तक देने वाली है। फिल्म से एक्टर का फर्स्ट पोस्टर भी रिलीज हो गया है। इसमें वह छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाते नजर आएंगे, जिसके लिए...
मुंबई. एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म छावा को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी ये फिल्म जल्द ही पर्दे पर दस्तक देने वाली है। फिल्म से एक्टर का फर्स्ट पोस्टर भी रिलीज हो गया है। इसमें वह छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाते नजर आएंगे, जिसके लिए उन्होंने जी तोड़ मेहनत की है। हाल ही में छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में विक्की कौशल ने फिल्म के लिए अपने किरदार की तैयार की लेकर कुछ बातों का खुलासा किया और बताया कि इसके लिए उन्होंने 25 किलो वजन बढ़ाया है।
विक्की कौशल ने बताया कि वे बहुत समय से एक एक्शन फिल्म करना चाहते थे। उन्होंने फिल्म 'छावा' के लिए 25 किलो वजन बढ़ाया। उन्होंने कहा, “मैंने जो आखिरी एक्शन फिल्म की थी, वह उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक थी। तब से, मैं फिर से एक्शन करने के अवसर के लिए तरस रहा हूं। मुझे नहीं पता था कि वे मुझे घोड़े पर बिठाएंगे और तलवार चलाने को कहेंगे। लेकिन सब कुछ नया था। मैं घुड़सवारी नहीं जानता था, इसलिए मैंने इसके लिए प्रशिक्षण लिया, साथ ही तलवारबाजी और भाला युद्ध भी किया- हर चीज में 6-7 महीने तक उचित प्रशिक्षण शामिल था। फिर वजन बढ़ा- मैं 80 किलो से 105 किलो हो गया।”
विक्की कौशल ने कहा, मैंने कई महीनों तक एक्शन ट्रेनिंग और सीक्वेंस की प्रैक्टिस की। एक्शन कोरियाग्राफर परवेज सर और उनकी टीम ने हमारा साथ दिया। टीजर में जा एक्शन दिखाया गया है वो करीब दो हजार लोगों की टीम ने कड़ी धूप में शूट किया है। इसमें 500 स्टंटमैन शामिल थे।
बता दें, फिल्म छावा में विक्की कौशल के साथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और एक्टर अक्षय खन्ना भी नजर आएंगे। यह फिल्म को 14 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।