Edited By Mehak, Updated: 12 Feb, 2025 05:34 PM
![vicky and rashmika now reach shirdi](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_30_471978590rashmika-ll.jpg)
फिल्म 'छावा' की सफलता के लिए विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना भगवान के दरबार में आशीर्वाद ले रहे हैं। हाल ही में उन्होंने शिरडी में साईं बाबा के दर्शन किए, जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इससे पहले वे गोल्डन टेंपल और घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग भी गए थे।...
बाॅलीवुड तड़का : विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। फिल्म की सफलता के लिए वे भगवान से आशीर्वाद भी ले रहे हैं।
हाल ही में वे शिरडी में साईं बाबा के दर्शन करने गए, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
![विक्की और रश्मिका शिरडी के साईं बाबा के दर्शन के लिए गए थे. उनके माथा टेकने की फोटोज वायरल हो रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/12/395a61a66004e4307054c2bc449316041a9d8.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शिरडी में दर्शन के दौरान विक्की और रश्मिका ट्रेडिशनल लुक में नजर आए। रश्मिका ने ब्लू रंग का सुंदर सूट पहना था, जिसमें वह बेहद प्यारी लग रही थीं।
![फोटोज में विक्की और रश्मिका दोनों ही ट्रेडिशनल अवतार में नजर आ रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/12/4e74344e131a725e9a36e5c0661c65a641327.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फैंस उनकी तस्वीरों पर जमकर तारीफें कर रहे हैं। वहीं, विक्की कौशल ने ब्लू कुर्ता और सफेद पजामा पहना और अपने लुक को सनग्लासेस से कंप्लीट किया।
![विक्की के लुक की बात करें तो उन्होंने भी ब्लू कलर का कुर्ता और व्हाइट पजामा पहना है. विक्की ने अपने लुक को सनग्लासेस से कंप्लीट किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/12/be1074cae22ef3a87eb48e728d3fb7aaf6180.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके पहले, विक्की और रश्मिका गोल्डन टेंपल भी गए थे, जहां उन्होंने अपनी फिल्म 'छावा' की सफलता के लिए प्रार्थना की। विक्की ने गोल्डन टेंपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं
![विक्की और रश्मिका हाल ही में गोल्डन टेंपल भी गए थे. दोनों छावा के लिए खूब प्रार्थना कर रहे हैं. गोल्डन टेंपल की फोटोज विक्की ने शेयर की थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/12/d4cfefb466ecef217b7cfe15291fc0f5daa48.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके अलावा, विक्की कौशल ने घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन भी किए और वहां शिवलिंग की पूजा करते हुए तस्वीरें साझा की थीं।
![विक्की कौशल ने घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए थे. उन्होंने शिवलिंग की पूजा करते हुए फोटोज शेयर की थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/12/7293c420e3166e577cb0535d8887b8554ace6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रमोशन के साथ-साथ वे लगातार भगवान का आशीर्वाद लेकर फिल्म की सफलता की कामना कर रहे हैं।