Edited By suman prajapati, Updated: 28 Jul, 2024 11:06 AM
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। उन्हें लेकर खबरें आ रही हैं कि एक्ट्रेस जल्द ही राघव चड्ढा के बच्चे की मां बनने वाली हैं। हालांकि, इन खबरों पर परिणीति ने चुप्पी साधी हुई है। इसी बीच एक्ट्रेस की मां...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। उन्हें लेकर खबरें आ रही हैं कि एक्ट्रेस जल्द ही राघव चड्ढा के बच्चे की मां बनने वाली हैं। हालांकि, इन खबरों पर परिणीति ने चुप्पी साधी हुई है। इसी बीच एक्ट्रेस की मां ने उन्हें लेकर एक ऐसा पोस्ट किया है, जिसने उनकी प्रेग्नेंसी की अफवाहों को और हवा दे दी है।
दरअसल, परिणीति की मां रीना चोपड़ा अपने हालिया पोस्ट में 'पहले बच्चे' पर बेटी को सीख देती हुई नजर आई हैं। रीना ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रेग्नेंसी और मदरहुड पर बेटी के लिए पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है- 'आपका पहला बच्चा, आपके साथ सबकुछ महसूस करता है। वह आपको दिखाता है कि आप कितने मजबूत हैं। पहली संतान मातृत्व के दौरान आपके साथ चलती है। पहली संतान जितनी बड़ी होती है, आगे बढ़ती है आप भी उतने ही बड़े होते हैं'। इसके साथ रीना ने अपने इस पोस्ट में परिणीति को टैग कर हार्ट इमोजी भी लगाई है।
वहीं मां के इस पोस्ट को परिणीति ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रीशेयर किया है।
बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 24 सितंबर, 2023 को राजस्थान में शादी रचाई थी। कपल की शादी काफी धूमधाम से हुई थी, जिसमें बॉलीवुड और राजनीति जगत की कई मशहूर हस्तियां शामिल हुई थीं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो परिणीति चोपड़ा को कुछ दिन पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' में देखा गया था। फिल्म में दोनों के काम को लोगों ने खूब सराहा था।