हेमा कमेटी रिपोर्ट और AMMA से इस्तीफे पर मोहनलाल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं भाग नहीं रहा

Edited By suman prajapati, Updated: 01 Sep, 2024 09:16 AM

mohanlal broke silence on hema committee report and resignation from amma

हेमा कमेटी रिपोर्ट (Hema Committee Report) ने मलयालम इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। रिपोर्ट में कई एक्ट्रेसेस ने मलयालम एक्टर्स, प्रोड्यूसर्स व निर्देशकों को लेकर ऐसे काले सच का पर्दाफाश किया है, जिसे सुनकर लोगों के पैरों तले से जमीन खिसक गई है। इन...

बॉलीवुड तड़का टीम. हेमा कमेटी रिपोर्ट (Hema Committee Report) ने मलयालम इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। रिपोर्ट में कई एक्ट्रेसेस ने मलयालम एक्टर्स, प्रोड्यूसर्स व निर्देशकों को लेकर ऐसे काले सच का पर्दाफाश किया है, जिसे सुनकर लोगों के पैरों तले से जमीन खिसक गई है। इन सबके बीच सुपरस्टार मोहनलाल ने AMMA से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद उनके रिजाइन की कई सेलिब्रेटीज ने आलोचना की थी। वहीं, अब हाल ही में उन्होंने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि वो जवाब और अपना रिएक्शन देने से भाग नहीं रहे हैं।


हेमा कमेटी रिपोर्ट और अपने इस्तीफे पर चुप्पी तोड़ते हुए मोहनलाल ने कहा, 'मैं इंडस्ट्री में जो हो रहा है उसके बारे में बात करने आया हूं। इसे लेकर मैं अपने विचार व्यक्त करूंगा। मेरी पत्नी की सर्जरी हुई है। साथ ही मेरी आने वाली फिल्म के प्रमोशन के चलते मैं व्यस्त था और बात नहीं कर पा रहा था। मैं भाग नहीं रहा हूं। मैंने हेमा कमिटी को अपना बयान दे दिया है.।उन्होंने मुझसे सवाल किए और मैंने उन्हें वो सब बता दिया है जो मैं जानता था।'


एक्टर ने आगे कहा, 'मैं पिछले दो टर्म से AMMA का प्रेसिडेंट था। कमेटी के सदस्यों के इस्तीफा देने की जवाबदेह पूरी मलयालम इंडस्ट्री है। AMMA हर सवाल का जवाब नहीं दे सकती। सभी से ये सवाल किए जाने चाहिए। जब ऐसी घटनाएं घटती हैं, जिससे पूरी इंडस्ट्री नष्ट हो सकती है, तो हमें नहीं पता होता कि और क्या करना चाहिए। हम आपसे आग्रह करते हैं कि AMMA पर पूरा फोकस न डालें। मामलों की जांच चल रही है। सभी बयान पब्लिक में सामने आा चुके हैं। कृपया इंडस्ट्री को बर्बाद न करें।'


मोहनलाल ने कहा, 'एसोसिएशन में भी लोगों के बीच असहमति है। ऐसे में हम सही एक्शन लेने वाले हैं। जल्द यहां चुनाव होगा। ये किसी भी तरह से बचने के लिए नहीं है। कृपया एसोसिएशन पर फालतू का आरोप न डालें। हम हेमा कमिटी रिपोर्ट का स्वागत करते हैं। सरकार ने इस रिपोर्ट को रिलीज कर सही निर्णय लिया। ये बहुत ही मेहनती इंडस्ट्री है। बहुत सारे लोग इससे जुड़े हुआ हैं, लेकिन हर किसी पर यहां इल्जाम नहीं लगाया जा सकता। जो भी इसके जिम्मेदार हैं उन्हें सजा मिलेगी। जांच चल रही हैं। हम सभी के लिए कानून तो नहीं बदल सकते, जिन्होंने जुर्म किया है उन्हें सजा दी जाएगी।' 

 

एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) को लोग पावर ग्रुप बुला रहे हैं। इसके बारे में मोहनलाल ने कहा, 'लोगों के नाम सामने आने दीजिए। मैं किसी पावर ग्रुप के बारे में नहीं जानता। मैंने हेमा कमिटी की रिपोर्ट को नहीं पढ़ा है। जूनियर आर्टिस्ट ने जिन मुश्किलों का सामना किया है, उनपर भी ध्यान दिया जा रहा है। मैं आपके सभी सवालों के जवाब नहीं दे पाऊंगा। पहली बात तो ये है कि मेरे जवाब है ही नहीं। मैं क्या ही कह सकता हूं। जांच जरूर होगी। हम अचानक से सब ठीक नहीं कर सकते हैं। अचानक से ढेरों लोगों के नाम सामने आने लगे हैं। हम यहां मजबूर हैं। हम जांच में अपना सहयोग देंगे। हम यहां चीजों को बेहतर बनाने के लिए ही हैं।'


AMMA के बहुत से सदस्यों पर भी यौन शोषण के आरोप लगे थे. हेमा कमिटी की रिपोर्ट के बाद, गवर्निंग बॉडी के कुछ सदस्यों पर लगे यौन शोषण के आरोपों की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए, AMMA की पूरी गवर्निंग बॉडी ने रिजाइन कर दिया है. इसमें एक्टर इदावेला बाबू भी शामिल हैं. इदावेला बाबू पर एक्ट्रेस ने बड़ा आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि AMMA की सदस्यता देने के बदले उन्हें सेक्सुअल फेवर के ऑफर दिए थे. हाल ही में सीनियर मलयालम एक्ट

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!