Edited By suman prajapati, Updated: 20 Aug, 2024 12:14 PM
कोलकाता रेप-मर्डर केस पर लगातार लोगों का आक्रोश जारी है। लोग सड़कों पर उतरने से लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। अब तक कई बॉलीवुड सेलेब्स इस घटना के खिलाफ अपनी आवाज उठा चुके...
बॉलीवुड तड़का टीम. कोलकाता रेप-मर्डर केस पर लगातार लोगों का आक्रोश जारी है। लोग सड़कों पर उतरने से लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। अब तक कई बॉलीवुड सेलेब्स इस घटना के खिलाफ अपनी आवाज उठा चुके हैं। अब हाल ही में एक्टर मिथुन और शत्रुघ्न सिन्हा ने इस मामले पर तुरंत फैसला की सुनाने की मांग की है।
मिथुन चक्रवर्ती ने अपने एक्स अकाउंट पर अपना वीडियो शेयर कर कहा, 'मैं कई बार कई जगहों पर कह चुका हूं कि आने वाले दिनों में पश्चिम बंगाल में स्थिति बहुत भयावह होगी, बंगाली होने के नाते मैं सिर उठाकर नहीं चल सकता। मेरी संवेदनाएं मृतक डॉक्टर के परिवार के साथ हैं। इस घटना में शामिल लोगों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए, बस यही मेरी इच्छा है।'
वहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने भी इस घटना पर गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, 'डॉक्टरों का सड़कों पर उतरना सबसे अच्छी बात नहीं है। सरकार और समाज को डॉक्टरों द्वारा रखी गई मांगों का ध्यान रखना चाहिए, लेकिन सड़कों पर उतरे उन डॉक्टरों से एक विनम्र अनुरोध है कि इससे उन गरीब, जरूरतमंद लोगों को नुकसान हो सकता है जिन्हें तुरंत देखभाल की जरूरत है, इससे वो और पीड़ित हो सकते हैं।'