एक साल से कैंसर से जूझने के बाद बंगाली निर्देशक अरुण रॉय का निधन, फेफड़ों में हो गया था गंभीर संक्रमण

Edited By suman prajapati, Updated: 02 Jan, 2025 02:32 PM

bengali director arun roy died after battling cancer

मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। मशहूर बंगाली निर्देशक अरुण रॉय अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 56 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वह एक साल से कैंसर से जूझ रहे थे और हाल ही में फेफड़ों में गंभीर संक्रमण के कारण उनकी सेहत बिगड़ती चली...

मुंबई. मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। मशहूर बंगाली निर्देशक अरुण रॉय अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 56 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वह एक साल से कैंसर से जूझ रहे थे और हाल ही में फेफड़ों में गंभीर संक्रमण के कारण उनकी सेहत बिगड़ती चली गई और उनका निधन हो गया। अरुण के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

PunjabKesari

 

अरुण रॉय (असली नाम अरुणव रायचौधरी) की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। शुरुआत में उन्हें आईसीयू में रखा गया, फिर BiPAP सिस्टम का इस्तेमाल किया गया और बाद में उनकी स्थिति और भी गंभीर हो गई, जिससे उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। हालांकि इलाज के बीच ही वो इस दुनिया को अलविदा कह गए।


उनका इलाज कर रहे डॉ. किंजल नंदा ने फेसबुक पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "शांति से रहो, बिल्कुल असली हीरालाल की तरह।"

अरुण रॉय को एसोफैजियल कैंसर का पता 2023 में 'बाघा जतिन' फिल्म की शूटिंग के दौरान चला था, जो क्रांतिकारी जतिंद्रनाथ मुखर्जी के जीवन पर आधारित थी। उनकी पहली फिल्म 'हीरालाल' के जरिए उन्होंने सिनेमा में बड़ी पहचान बनाई थी। इसके बाद उन्होंने कई महत्वपूर्ण फिल्मों का निर्देशन किया था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!