Edited By Smita Sharma, Updated: 04 Jan, 2025 02:20 PM
साउथ इंडस्ट्री से एक दुखद भरी खबर सामने आई है। खबर है कि एक और मशहूर एक्ट्रेस अपर्णा मल्लादी का निधन हो गया है। कैंसर ने न जाने कितने स्टार्स की जान ली हैं और अब अपर्णा मल्लादी भी कैंसर की लड़ाई हार गई हैं। अपर्णा मल्लादी ने 54 की उम्र में दो जनवरी...
मुंबई: साउथ इंडस्ट्री से एक दुखद भरी खबर सामने आई है। खबर है कि एक और मशहूर एक्ट्रेस अपर्णा मल्लादी का निधन हो गया है। कैंसर ने न जाने कितने स्टार्स की जान ली हैं और अब अपर्णा मल्लादी भी कैंसर की लड़ाई हार गई हैं। अपर्णा मल्लादी ने 54 की उम्र में दो जनवरी की सुबह लॉस एंजेलिस, अमेरिका में अंतिम सांस ली। उनके निधन से परिवार और फिल्म इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा है।
खबरों को मुताबिक अपर्णा मल्लादी का कैंसर का इलाज चल रहा था और वो सही जा रहा था। मगर पिछले 2 साल पहले उनका कैंसर एक बार फिर तेज हो गया था।
अपर्णा आखिरी बार साल 2012 में 'पेलिकुटुरु पार्टी' में नजर आई थीं। यह एक तेलुगु फीचर फिल्म थी, जिसमें प्रिंस सेसिल, अनीशा दामा, अर्जुन कल्याण जैसे सितारे नजर आए थे।