LA में आग का तांडव देख मायूस हुईं हॉलीवुड सिंगर माइली साइरस, कहा- 'इसे कभी नहीं भूल सकते

Edited By Smita Sharma, Updated: 13 Jan, 2025 12:37 PM

miley cyrus pens heartfelt note for la wildfire victims

एक्ट्रेस और सिंगर माइली साइरस ने हाल ही में लॉस एंजेलिस में लगी भीषण आग के बीच इमोशनल पोस्ट शेयर किया। उन्होंने उस वक्त को याद किया, जब उन्होंने अपना घर खो दिया था, जोकि कई मिलियन डॉलर का था।

मुंबई: एक्ट्रेस और सिंगर माइली साइरस ने हाल ही में लॉस एंजेलिस में लगी भीषण आग के बीच इमोशनल पोस्ट शेयर किया। उन्होंने उस वक्त को याद किया, जब उन्होंने अपना घर खो दिया था, जोकि कई मिलियन डॉलर का था।

PunjabKesari

 

रिपोर्ट के अनुसार Miley Cyrus ने कई साल पहले अपने नष्ट हो चुके मालिबू घर की फोटो शेयर की। उन्होंने एक्स हसबैंड लियाम हेम्सवर्थ के साथ कई मिलियन डॉलर के घर को खोने के अपने अनुभव को याद किया। उन्होंने दर्द को बयां किया कि जब उन्हें दरवाजे पर करीबियों से मिलने की उम्मीद थी तब उन्हें मलबे के ढेर का सामना करना पड़ा।

PunjabKesari

माइली ने फोटो कैप्शन में लिखा- 'ये एक ऐसा अहसास है, जिसे आप कभी भूल नहीं सकते हैं। मेरी आत्मा उन लोगों के लिए दुखी है, जो इस तबाही को सीधे अनुभव कर रहे हैं।' उन्होंने आगे लिखा, 'लॉस एंजिल्स 'सपने को जीने' का प्रतिनिधित्व करता है, लेकिन आज की वास्तविकता मलबे और विनाश की है।'

इसके अलावा माइली ने मालिबू फाउंडेशन जैसे संगठनों के लिए अपना आभार व्यक्त किया जिसे उन्होंने साल 2018 में शुरू करने में मदद की थी। उन्होंने लिखा- 'हमारी कम्युनिटी, समय, संसाधन और समपर्ण हमें ठीक कर देंगे। लेकिन अभी ये बहुत दुख देता है... हमेशा प्यार, माइली।'

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!