मंगेतर का हाथ थाम आउटिंग पर निकलीं मेगन फाॅक्स, कट आउट ड्रेस में हसीना का दिखा स्टनिंग लुक
Edited By Smita Sharma, Updated: 26 Dec, 2023 03:03 PM

हाॅलीवुड मेगन फाॅक्स को अक्सर मंगेतर मशीन गन केली संग आउटिंग के दौरान स्पाॅट किया जाता है। बीती रात मेगन फॉक्स मशीन गन केली के साथ आउटिंग पर निकलीं। इस दौरान मेगन व्हाइट कटआउट ड्रेस में स्टनिंग दिख रही हैं।
लंदन: हाॅलीवुड मेगन फाॅक्स को अक्सर मंगेतर मशीन गन केली संग आउटिंग के दौरान स्पाॅट किया जाता है। बीती रात मेगन फॉक्स मशीन गन केली के साथ आउटिंग पर निकलीं। इस दौरान मेगन व्हाइट कटआउट ड्रेस में स्टनिंग दिख रही हैं।
इस ड्रेस के साथ उन्होंने व्हाइट लाॅन्ग कोट पेयर किया था। मिनिमल मेकअप, ब्राउन लिपस्टिक हसीना के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं।

वहीं मशीन गन केली ब्लैक टी-शर्ट, कोट और जींस में हैंडसम लग रहे हैं। तस्वीरों में कपल हाथों में हाथ डाले नजर आ रहे हैं। कपल की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।




Related Story

गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट का हाथ थाम एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए आमिर खान, एक-साथ बेहद खुश दिखा कपल

कियारा आडवाणी ने शेयर किया 'वॉर 2' का नया पोस्टर, हाथ में बंदूक थामे जबरदस्त एक्शन अवतार में...

गर्लफ्रेंड गौरी संग आईसक्रीम डेट पर स्पॉट हुए आमिर खान, हाथों में हाथ थाम पैपराजी को दिए पोज

ड्रेस को लेकर ट्रोल करने पर जरीन खान पर भड़कीं ये बोल्ड हसीना, बोलीं- 'अगर ज्यादा एक्सप्रेशन दे...

कातिल हसीना बन पति संग हेड्स ऑफ स्टेट के प्रीमियर में छाईं प्रियंका,डेट नाइट के लिए परफेक्ट हैं ये...

पति निक का हाथ थाम 'The Last Five Years' की क्लोज़िंग नाइट में पहुंची प्रियंका, डीप प्लंजिंग ब्लड...

रेड को-ऑर्ड सेट में सारा अली खान ने मचाया तहलका, हसीना का ग्लैमरस लुक देख फैंस हुए दीवाने

कर्टनी कार्दशियन ने शेयर की स्टाइलिश लुक की तस्वीरें, ब्लैक ट्रांसपेरेंट ड्रेस में यूं फ्लॉन्ट की...

'भूल भुलैया 4' का ऐलान! फिर रूह बाबा बनेंगे कार्तिक आर्यन,हाथ में Labubu डॉल थाम दिया पोज

जैकेट उतार सोनम बाजवा ने दिखाई टोन्ड फिगर, हसीना के Abs पर अटकी सबकी नजरें