Edited By suman prajapati, Updated: 21 Nov, 2024 12:24 PM
फेमस फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता अभी पिछले महीने ही पति सत्यदीप मिश्रा के पहले बच्चे की मां बनी हैं। उन्होंने अष्टमी के मौके पर एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया। वहीं, मां बनने के कुछ दिनों बाद अब मसाबा ने अपने मैटरनिटी फोटोशूट की कुछ थ्रोबैक तस्वीरें...
मुंबई. फेमस फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता अभी पिछले महीने ही पति सत्यदीप मिश्रा के पहले बच्चे की मां बनी हैं। उन्होंने अष्टमी के मौके पर एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया। वहीं, मां बनने के कुछ दिनों बाद अब मसाबा ने अपने मैटरनिटी फोटोशूट की कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
मसाबा गुप्ता ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें वो दो अलग-अलग आउटफिट में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं।
कई तस्वीरों में मॉम-टू-बी लंबी आस्तीन वाले ऑफ व्हाइट आउटफिट में अपना बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं। इस आउटफिट के साथ उन्होंने मैरून कलर के कंगन, गले में चोकर और कानों में मैचिंग इयररिंग्स पहने हैं।
बालों का सेंटर से पार्टीशन कर उन्हें खुले रखा है और न्यूड मेकअप से उन्होंने लुक को कंप्लीट किया है।
वहीं दूसरे लुक की बात करें तो इसमें वो ऊनी लाइट ग्रीन कलर के क्रॉप टॉप और मैचिंग शॉर्ट में नजर आ रही हैं और स्टाइलिश अंदाज में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं। फैंस मसाबा की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।
बता दें, 19 अप्रैल को मसाबा गुप्ता और एक्टर सत्यदीप मिश्रा ने घोषणा की थी कि वे अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। जनवरी 2023 में बॉम्बे वेलवेट एक्टर के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली मसाबा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट में ये खबर शेयर की थी और फिर 11 अक्टूबर को कपलने अपने पहले बच्चे यानी एक बेटी का स्वागत किया।