मां ने बेटा,पत्नी ने सुहाग और बच्चों ने पिता खो दिया...राजवीर जवंदा के निधन से टूटे मनक्रीत ओलख, इन स्टार्स की आंखें भी हुईं नम

Edited By Smita Sharma, Updated: 08 Oct, 2025 12:49 PM

mankirt aulakh to parmish verma pay tribute to rajvir jawanda

मशहूर पंजाबी गायक राजवीर जवंदा का मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल में बुधवार (8 अक्टूबर) को निधन हो गया है। उन्हें 27 सितम्बर को मोटरसाइकिल दुर्घटना में गंभीर चोटें लगीं थीं। राजवीर जवंदा11 दिन की लंबी लड़ाई हार गए। उनके निधन से एक बार फिर पंजाबी...


मां ने बेटा,पत्नी ने सुहाग और बच्चों ने पिता खो दिया...राजवीर जवंदा के निधन से टूटे मनक्रीत ओलख, इन स्टार्स की आंखें भी हुईं नम 


मुंबई: मशहूर पंजाबी गायक राजवीर  जवंदा का मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल में बुधवार (8 अक्टूबर) को निधन हो गया है। उन्हें 27 सितम्बर को मोटरसाइकिल दुर्घटना में गंभीर चोटें लगीं थीं। राजवीर  जवंदा11 दिन की लंबी लड़ाई हार गए।  उनके निधन से एक बार फिर पंजाबी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी। हर कोई सिंगर को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा है। आइए डालते हैं स्टार्स के पोस्ट पर एक नजर...

 

 

मनक्रीत ओलख

हमारे बीच अब नहीं रहे हमारे बेहद अज़ीज़ राजवीर जवंदा।आज दुनिया से एक अनमोल हीरा इस फानी संसार को अलविदा कह गया। 💔आज एक माँ का बेटा, एक बहन का भाई, एक पत्नी का सुहाग बच्चों ने अपना पिता और दोस्तों ने अपना यार खो दिया।वाहेगुरु जी परिवार को यह असहनीय दुख सहने की शक्ति दें।मैं पूरी तरह जवंदा परिवार के साथ खड़ा हूं।
वाहेगुरु जी 🙏🏻।

PunjabKesari

इंद्र चहल

बहुत दुख ए 💔
रेस्ट इन पीस Vere😭 #rajvirjawanda

PunjabKesari

निंनजा


अलविदा @rajvirjawandaofficial 🙏🏻रब्ब तैनूं आपणी रहमतां च रखे। कहे तां दित्ता अलविदा पर दिल नहीं मनंदा 🙏🏻 RIP ओम शांति

PunjabKesari

 


अरमान बेदी

वाहेगुरु🙏🏻 💔हमेशा साडे दिलां च रहोगे वीरे

PunjabKesari

अखिल

बहुत जल्दी चला गया तू, वीरे 💔💔यह ख़बर सुनकर दिल सच में टूट गया...ज़िंदगी कैसे जी जाती है, ये लोगों को तू सिखा के गया 🙏🏻
तेरी आवाज़ और तेरी रूह हमेशा हमारे दिलों में ज़िंदा रहेगी।
परमात्मा तੈनूं अपने चरणां विच निवास बख्शण 🙏🏻
Rest in Peace, brother 🕊️

PunjabKesari

 

परमीश वर्मा

राजवीर जवांदा भाई को सिर्फ़ RIP कहकर विदा नहीं किया जा सकता।
उसने अपने सुबहे, कला, मेहनत, जुनून, ज़िंदादिली, प्यार और अदब के साथ जो ज़िंदगी जी है,
वो हम सबके लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं।

काश ये बात किसी सपने जैसी झूठी निकल आए,
और भाई का हँसता चेहरा फिर से सामने आ जाए,
और वो कह दे – “मां, मक्खियाँ काट रहीं ने?”

वाहेगुरु, अगली बार जब दुनिया में भेजो,
तो राजवीर को ज़्यादा लंबा वक्त देना,
जहाँ भी है तू, हँसता रह भाई,
तेरी प्रेरणा से दुनिया उम्र भर सीखती रहेगी।

वाहेगुरु वाहेगुरु वाहेगुरु 🙏🏼

तू शायद बहुतों से लंबी ज़िंदगी जी गया,
जाते-जाते हमें ज़िंदगी जीना सिखा गया।

तेरी याद अमर है।
— परमिश वर्मा

 

कैसे और कहां हुआ था राजवीर का एक्सीडेंट

कई रिपोर्टों के अनुसार 27 सितम्बर को राजवीर शिमला जा रहे थे, तभी सोलन जिले के बद्दी के पास उनकी मोटरसाइकिल पर से नियंत्रण खो गया। उन्हें पहले सोलन जिले के एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहाँ बताया गया है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। रिपोर्टों के अनुसार, राजवीर के सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आईं थीं।  वे पिछले 11 दिनों से वेंटिलेटर पर थे और जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे थे। आज आखिरकार उन्होंने इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। 

PunjabKesari


राजवीर जवंदा, शादीशुदा थे और उनके दो छोटे बच्चे हैं।पंजाब में जन्मे राजवीर जवंदा को 'तू दिस पैंदा', 'खुश रेहा कर', 'सरदारी', 'सरनेम', 'आफरीन', 'लैंडलॉर्ड;, 'डाउन टू अर्थ' और 'कंगनी' जैसे गानों से पंजाबी संगीत जगत में पहचान मिली थी। उन्होंने सूबेदार जोगिंदर सिंह (2018), जिंद जान (2019) और मिंडो तासीलदारनी (2019) जैसी पंजाबी फिल्मों में भी काम किया था।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!