Edited By suman prajapati, Updated: 11 Sep, 2024 01:23 PM
मशहूर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा अब इस दुनिया में नहीं रहे। घर की छठी मंजिल से छलांग लगाकर उन्होंने सुसाइड कर लिया है। उनकी मौत के बाद उनके परिवार और बॉलीवुड इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। इस दुख की घड़ी में मलाइका के एक्स हसबैंड...
बॉलीवुड तड़का टीम. मशहूर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा अब इस दुनिया में नहीं रहे। घर की छठी मंजिल से छलांग लगाकर उन्होंने सुसाइड कर लिया है। उनकी मौत के बाद उनके परिवार और बॉलीवुड इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। इस दुख की घड़ी में मलाइका के एक्स हसबैंड अरबाज खान उनके घर पहुंचे हैं।
घटना की खबर आते ही मलाइका अरोड़ा के पूर्व पति अरबाज खान परिवार के साथ उनके घर पहुंच चुके हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
पुलिस के अनुसार, अनिल अरोड़ा ने छठी मंजिल से कूदकर अपनी जान दी है। बांद्रा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही हैं,, लेकिन अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि अनिल अरोड़ा पिछले कुछ दिनों से बीमार थे।