Edited By Punjab Kesari, Updated: 23 Feb, 2018 04:14 PM

रियलिटी शो ''बिग बॉस 11'' की कंटेस्टेंट बेनाफ्शा सूनावाला ने सोशल साइट इंस्टा पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। ये फोटोज तब की जब वह शो के बाहर निकलने के बाद हॉलीडे एंजॉय करने थाईलैंड पहुंची थी। इन तस्वीरों में वह बेहद ही हॉट लग रही थी।
मुंबई: रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' की कंटेस्टेंट बेनाफ्शा सूनावाला ने सोशल साइट इंस्टा पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
ये फोटोज तब की जब वह शो के बाहर निकलने के बाद हॉलीडे एंजॉय करने थाईलैंड पहुंची थी। इन तस्वीरों में वह बेहद ही हॉट लग रही थी।

बता दें बेनफशा एमटीवी चैनल पर वीडियो जॉकी हैं। उनके इंस्टाग्राम के फॉलोवर्स को देखने से ये कहा जा सकता है कि अब उनका फेम किसी का मोहताज नहीं है।

बिग बॉस के घर में रहने के दौरान उनके ऊपर आरोप लगे कि बिग बॉस में बेनफशा ने चर्चा में आने और लाइम लाइट में रहने के लिए प्रियांक से अफेयर का खूब नाटक किया।

दोनों को बिग बॉस के घर में देखकर लग रहा था जैसे वे ‘मेड फॉर ईच अदर’ कपल्स से कम नहीं।

