Edited By Smita Sharma, Updated: 28 Mar, 2024 04:06 PM
सिंगर लेडी गागा आज यानि 28 मार्च को अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास दिन की शुरुआत लेडी गागा ने बीती रात से जश्न मनाकर की। लेडी गागा को देर रात बाॅयफ्रेंड Michael Polansky के साथ Giorgio Baldi में स्पाॅट किया गया।
लंदन: सिंगर लेडी गागा आज यानि 28 मार्च को अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास दिन की शुरुआत लेडी गागा ने बीती रात से जश्न मनाकर की। लेडी गागा को देर रात बाॅयफ्रेंड Michael Polansky के साथ Giorgio Baldi में स्पाॅट किया गया।
इस दौरान लेडी गागा का स्टाइलिश लुक देखने को मिल रहा है। लुक की बात करें तो हसीना ब्लैक लैदर आउटफिट में नजर आ रही हैं।
उन्होंने मिनिमल मेकअप, ओपन हेयर्स, शेड्स और लिपस्टिक से लुक को पूरा किया। वहीं उनके बाॅयफ्रेंड का कूल लुक देखने को मिला। फैंस इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।