Edited By Smita Sharma, Updated: 10 May, 2025 02:45 PM

भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत हाल ही में पाकिस्तान और पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) में घुसकर कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। ये कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्म-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब था, जिसमें कई निर्दोष लोग शहीद हो गए थे। इस...
मुंबई: भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत हाल ही में पाकिस्तान और पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) में घुसकर कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। ये कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्म-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब था, जिसमें कई निर्दोष लोग शहीद हो गए थे। इस ऑपरेशन के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बन गया है। लगातार बाॅर्ड्स पर हमला कर रही पाकिस्तानी सेना का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
इसी बीच खबर आई कि भारत के खिलाफ हमले में इस्तेमाल किए गए ये ड्रोन पाकिस्तान को उसके दोस्त तुर्की ने दिए थे। ऐसे में हर भारतीय का तुर्की रर गुस्सा फूटा। अब इस लिस्ट में एक्टर कुशाल टंडन का नाम भी शामिल हो गया है।

शुक्रवार को सोशल मीडिया पर कुशाल ने बताया कि उनकी मां और उनके दोस्त अगले महीने तुर्की में छुट्टियां मनाने की योजना बना रहे थे, लेकिन उन्होंने यात्रा को पूरी तरह से रद्द करने का फैसला किया भले ही इसके लिए उन्हें नॉन-रिफंडेबल होटल और फ्लाइट बुकिंग से हाथ धोना पड़ा हो। एक्टर ने लिखा-'मेरी मां और उनकी सहेलियां अगले महीने जाने की योजना बना रही थीं और अब उन्होंने अपनी पूरी यात्रा कैंसल कर दी है, यहां तक कि होटल और एयरलाइन्स से कोई रिफंड भी नहीं मिला है। याद रखें अपना काम अच्छे से करें।'
बता दें कि कुशाल की ये पोस्ट को तुर्की और अजरबैजान ने पाकिस्तान के साथ एकजुटता जाहिर करने के बाद आई है। इन दोनों देशों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी शिविरों पर भारत के हवाई हमलों की निंदा की थी। जहां तुर्की के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत की कार्रवाई एक भड़काऊ कदम थी तो अज़रबैजान के विदेश मंत्रालय ने हमलों में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
वर्कफ्रंट की बात करें तो कुशाल को आखिरी बार बरसातें-मौसम प्यार का में देखा गया था जिसमें उनकी गर्लफ्रेंड शिवांगी जोशी ने भी लीड रोल प्ले किया था। ये शो इस साल जनवरी में खत्म हो गया था।