Edited By Smita Sharma, Updated: 19 Sep, 2024 08:23 AM
बी-टाउन इंडस्ट्री से इन दिनों कई पाॅजिटिव खबरें आ रही हैं। साल 2024 स्टार्स कपल्स के लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आया है। इस साल कई स्टार्स के घर नन्हें बच्चों की किलकारी गूंजी। वहीं कई हसीनाओं की सूनी गोद भरने वाली है। बीते दिनों ही 'कुंडली भाग्य' की...
मुंबई: बी-टाउन इंडस्ट्री से इन दिनों कई पाॅजिटिव खबरें आ रही हैं। साल 2024 स्टार्स कपल्स के लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आया है। इस साल कई स्टार्स के घर नन्हें बच्चों की किलकारी गूंजी। वहीं कई हसीनाओं की सूनी गोद भरने वाली है। बीते दिनों ही 'कुंडली भाग्य' की प्रीता यानि एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी अनाउंस की।
वहीं अब अब इस लिस्ट में एक और एक्ट्रेस का नाम जुड़ने वाला है। ये और कोई नहीं बल्कि टीवी एक्ट्रेस सना सैयद है। जी हां..सना सैयद प्रेग्नेंट हैं। शादी के 3 साल बाद सना सैयद पति इमाद शमसी संग अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगी।
यूं तो सना की प्रेग्नेंसी की खबरें इसी साल अप्रैल महीने में आने शुरू हो गईं थी लेकिन एक्ट्रेस ने इस पर चुप्पी साध रखी थी। वहीं अब हसीना ने खुद अपनी पहली प्रेग्नेंसी अनाउंस कर दी है। एक्ट्रेस ने हाल ही बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोशूट करवाया।
पति इमाद शम्सी भी इस फोटोशूट में नजर आए। सना सैयद ने फोटोशूट की दिलकश तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो वायरल हो रही हैं। शूट के लिए सना ने व्हाइट कलर का कार्डिगन पहना था और अपने नंगे बेबी बंप को दिखाने के लिए बटन खुले छोड़े थे।
सना ने ब्लू कलर की फ्लेयर्ड जींस पहनी थी और ग्लैमरस मेकअप किया था।सना ने अपने बाल खुले रखे और अपनी प्रेग्नेंसी ग्लो को सबके सामने बयां किया। इमाद को अपनी पत्नी के साथ ट्विनिंग करते दिखे। इन तस्वीरों के साथ सना ने लिखा-"जीन की एक नई जोड़ी जैसा कुछ नहीं है !!! हमारा छोटा चमत्कार रास्ते में है #autumnbaby।"
सना सैयद और इमाद शम्सी की प्रेम कहानी किसी परियों की कहनी से बिल्कुल अलग है। यह जोड़ा पहले कॉलेज के दोस्त थे। खैर, बाद में वे अलग हो गए लेकिन लॉकडाउन के दौरान फिर से मिल गए।
इसके तुरंत बाद, उन्होंने डेटिंग शुरू कर दी। कपल ने 25 जून, 2021 को निकाह किया। अब शादी के तीन साल बाद दोनों पहले बच्चे के पैरेंट्स बनने जा रहे हैं।
प्रोफैशनल लाइफ की बात करें तो सना ने स्प्लिट्सविला 8 से करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने स्पाई बहू, पापा बाय चांस, दिव्य-दृष्टि और कई अन्य जैसे कई धारावाहिकों में काम किया। सना हाल ही में कुंडली भाग्य में नजर आईं।