Edited By Smita Sharma, Updated: 19 Mar, 2025 01:17 PM

बॉलीवुड के प्यारे जोड़े कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने 15 मार्च 2025 को अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। इस दिन को मनाने के लिए कपल काम से ब्रेक लेकर बीच वेकेशन पर गया। वहीं अब एक्ट्रेस ने बीच से अपनी कई खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर...
मुबंई: बॉलीवुड के प्यारे जोड़े कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने 15 मार्च 2025 को अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। इस दिन को मनाने के लिए कपल काम से ब्रेक लेकर बीच वेकेशन पर गया। वहीं अब एक्ट्रेस ने बीच से अपनी कई खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं जो अब काफी चर्चा में बनी हुई हैं।
कृति खरबंदा ने अपनी ये बीच लुक की तस्वीरें शेयर की जिसे उनके पति पुलकित सम्राट ने क्लिक किया है। इन तस्वीरों में कृति खरबंदा रेड बिकिनी में बीच किनारे टोन्ड फिगर फ्लाॅन्ट कर रही हैं। हर तस्वीर में उनका अलग लुक देखने को मिला। तस्वीरों में बीच पर रेत से खेलती हुई भी दिखाई दी।

उनकी ये कातिल अदाएं फैंस के दिलों को लूट रही हैं।एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'सोमवार का मंत्र: सूरज को भिगोएँ, रेत को अपनी उंगलियों से फिसलने दें, और हमेशा-हमेशा-किसी ऐसे व्यक्ति से शादी करें जो आपके बेस्ट जानता हो।'

वहीं इससे पहले एक्ट्रेस होली पर पूल पार्टी करती हुई दिखाई दी। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस शॉर्ट्स पहने हुए नजर आई।कृति ने चेहरे पर गुलाल लगाकर पूल में लेटकर कई सारे पोज भी दिए थे।

वर्कफ्रंट पर कृति और पुलकित दोनों ओटीटी प्लेटफार्मों पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। कृति को क्राइम ड्रामा सीरीज "राणा नायडू सीजन 2" में देखा जाएगा वह सनी सिंह के साथ नियो-नोयर कॉमिक ट्रेजेडी "रिस्की रोमियो" में भी अभिनय करेंगी। वहीं दूसरी तरफ पुलकित 'ग्लोरी' नाम की वेब-सीरीज में नजर आने वाले हैं जिसमें उनके साथ दिव्येंदु और सुविन्दर विक्की भी शामिल होंगे।