अगर आपको भी सोनाक्षी सिन्‍हा रीना राय की लगती है बेटी, तो यह पढ़कर जरूर लगेंगा धक्‍का

Edited By Updated: 07 Jan, 2017 05:35 PM

know some unknown fact about reena roy

वैसे तो बॉलीवुड के कई सितारों की जिंदगी संघर्ष से उबर कर अपनी पहचान बनाने की कहानी रही है।

मुंबई: वैसे तो बॉलीवुड के कई सितारों की जिंदगी संघर्ष से उबर कर अपनी पहचान बनाने की कहानी रही है। ऐसे में उनकी कहानी से कभी आपको प्रेरणा मिलती है और कभी लगता है कि काश ये मौका हमारे पास भी होता। आज हम आपको एेसे ही एक बॉलीवुड सितारें के बारें में बताएंगे। उसके संघर्ष के बारे में जान कर आपको हैरानी तो होगी पर शायद ही आप उसे अपनी जिंदगी में महसूस करना चाहेंगे। अपने दौर की हिट हीरोइन रीना राय की जिनका आज जन्‍मदिन है। इस कहानी से जुड़े राज जानने के बाद आपको लगेगा कि ये कहानी पूरी फिल्‍मी है। शत्रुघ्‍न सिन्‍हा के साथ रिलेशनशिप में रही रीना के बारे में फेमस है कि उनकी शक्‍ल शत्रुघ्‍न की बेटी सोनाक्षी सिन्‍हा से काफी मिलती है पर सच ये ही है कि सोनाक्षी के जन्‍म से काफी पहले ये जोड़ी अलग हो चुकी थी। आज हम आपको रीना राय के बारें में एेसे ही बातें सुनाएंगे। रीना राय बॉलीवुड में आने से पहले एक कैब्रे डांसर थीं। रीना राय की मां हिंदू और पिता मुसलमान थे। कहा जाता है कि फाइनेंशियल प्राब्‍लम्‍स के चलते रीना ने टीन एज में ही फिल्‍मों में काम करना शुरू कर दिया था। रीना का करियर बी ग्रेड फिल्‍मों से शुरू हुआ जिसमें उन्‍होंने उस दौर में काफी बोल्‍ड सीन किए थे। रीना को पहली बड़ी कामयाबी मिली फिल्‍म कालीचरण में जिसमें वो शत्रुघ्‍न सिन्‍हा के साथ थीं। यहीं से शत्रुघ्‍न और रीना की रिलेशनशिप की शुरूआत हुई और ये रिश्‍ता सात साल तक चला। जब रीना राय विदेश में थीं तब शत्रुघ्‍न ने पूनम सिन्‍हा से शादी कर ली। इससे रीना को बहुत धक्‍का लगा। उन्‍होंने कहा भी शत्रु को ऐसा करने की क्‍या जरूरत थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!