Edited By suman prajapati, Updated: 10 Jul, 2024 02:45 PM
बी-टाउन के पावर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अक्सर अपनी बॉन्डिंग को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में यह कपल विंबलडन क्वार्टर फाइनल देखने लंदन पहुंचा, जहां दोनों अपने फॉर्मल लुक से लोगों का ध्यान खींचते नजर आए। अब सिड-कियारा की ये...
बॉलीवुड तड़का टीम. बी-टाउन के पावर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अक्सर अपनी बॉन्डिंग को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में यह कपल विंबलडन क्वार्टर फाइनल देखने लंदन पहुंचा, जहां दोनों अपने फॉर्मल लुक से लोगों का ध्यान खींचते नजर आए। अब सिड-कियारा की ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
लुक की बात करें तो इस दौरान कियारा आडवाणी पेस्टल ब्लू कलर के पैंटसूट में नजर आईं। व्हाइट हील्स और नो जूलरी के साथ उन्होंने अपने बालों को खुले रखा। मिनिमल मेकअप किए और हाथ में छोटा सा पर्स कैरी किए कियारा अपने लुक से फैंस का दिल जीत रही हैं।
वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा ब्लू शर्ट के साथ डार्क ग्रे पैंट और व्हाइट ब्लेजर पहने काफी हैंडसम लग रहे हैं। उन्होंने अपने लुक को ग्रीन टाई और ब्लैक शूज के साथ कंप्लीट किया है।
अपने बॉन्डिंग से लोगों का दिल जीतते हुए दोनों एक ही छाते के नीचे पोज दे रहे हैं। फैंस कपल की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।
बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी ने 7 फरवरी, 2023 को राजस्थान के जैसलमेर में शादी रचाई थी, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थीं।