Edited By Smita Sharma, Updated: 09 Dec, 2024 12:36 PM
कहते हैं जोड़ियां ऊपर से बनकर आती है जिन्हें मिलना होता है वो कैसे भी मिलकर रहते हैं। ये कहावत बाॅलीवुड के प्यारे कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के ऊपर एकदम फिट बैठती है। दोनों ने साथ में कभी कोई फिल्म नहीं की। दोनों की मुलाकात इत्तेफाक से हुई थी और...
मुंबई: कहते हैं जोड़ियां ऊपर से बनकर आती है जिन्हें मिलना होता है वो कैसे भी मिलकर रहते हैं। ये कहावत बाॅलीवुड के प्यारे कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के ऊपर एकदम फिट बैठती है। दोनों ने साथ में कभी कोई फिल्म नहीं की।
दोनों की मुलाकात इत्तेफाक से हुई थी और फिर दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूब गए। आज यानि 9 दिसंबर को कैटरीना विक्की की शादी को 3 साल हो गए। इस मौके पर दोनों की लव स्टोरी पर एक नजर डालें...
एक बार कटरीना कैफ ने खुलासा किया था कि वह फिल्म 'मनमर्जियां' के ट्रेलर में विक्की कौशल की एक्टिंग देख इंप्रेस हो गई थीं। एक वेबपोर्टल को दिए इंटरव्यू में कैटरीना ने कहा-'मुझे याद है फिल्ममेकर आनंद एल राय ने मुझे मनमर्जियां का प्रोमो दिखाया था और मैंने कहा था, 'यह लड़का कौन है?!' उस समय मुझे यह मिल गया...वाह! वह बहुत सहज और नेचुरल थे। उनके पास वह टैलेंट था।'
विक्की कौशल से कैटरीना का मिलना इत्तेफाक
कैटरीना ने कहा-'मुझे उनके बारे में ज्यादा नहीं पता था। मैंने बस उनका नाम सुना था, लेकिन उनसे मिली नहीं थी। फिर जब मैं उनसे मिली तो उन्होंने मेरा दिल जीत लिया था। यह मेरी नियति थी और हमारा मिलना लिखा था। एक समय पर ऐसे कई इत्तेफाक हुए, जो सच नहीं लगते हैं।'
कैटरीना कैफ के अटेंशन से विक्की कौशल रह गए थे हैरान
शादी से पहले जब कैटरीना और विक्की ने डेटिंग शुरू नहीं की थी तब कॉफी विद करण के सेट पर एक्ट्रेस ने बताया था कि अगली फिल्म में वह विक्की के साथ स्क्रीन शेयर करना चाहेंगी। जब ये बात करण जौहर ने विक्की को बताई तो वह हैरान रह गए थे।
शादी के बाद एक इंटरव्यू में विक्की ने कहा था-पहले जब वह मुझे अटेंशन देती थीं तो मुझे अजीब लगता था। मैं कहता था, हैं? क्या आप ठीक हैं? शुरू-शुरू में यह अजीब लगता था। मैंने उन्हें कभी किसी की बुराई करते नहीं देखा। वह अपने आस-पास के लोगों के लिए बहुत दयालु हैं और मैं उनके इसी बिहेवियर पर फिदा हो गया।
कैटरीना और विक्की ने दो साल तक अपने रिलेशनशिप को सीक्रेट रखने के बाद शादी करने का फैसला किया था। दोनों के बीच 5 साल के उम्र का फासला है। कैटरीना जहां 40 साल की हैं, वहीं विक्की 35 साल के। उम्र की इस दीवार को तोड़ कपल ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेज फोर्ट में हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई।