महाकुंभ में सास का सहारा बनीं कैटरीना कैफ,विजया एकादशी पर त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी

Edited By Smita Sharma, Updated: 25 Feb, 2025 07:11 AM

katrina kaif take holy dip at triveni sangam with sasu maa at maha kumbh mela

कैटरीना कैफ ने दिसंबर 2021 में विक्की कौशल संग ड्रीम वेडिंग की। शादी के बाद से ही दोनों बेहद खुशी से अपना जीवन बिता रहे हैं। इस रिश्ते की खास बात ये है कि पंजाबी परिवार ने ईसाई बहू का बाहें फैलाकर स्वागत किया। वहीं कैटरीना ने भी पति विक्की के ठेठ...

मुंबई: कैटरीना कैफ ने दिसंबर 2021 में विक्की कौशल संग ड्रीम वेडिंग की। शादी के बाद से ही दोनों बेहद खुशी से अपना जीवन बिता रहे हैं। इस रिश्ते की खास बात ये है कि पंजाबी परिवार ने ईसाई बहू का बाहें फैलाकर स्वागत किया। वहीं कैटरीना ने भी पति विक्की के ठेठ पंजाबी परिवार के साथ खूबसूरती से घुलमिल गईं और अक्सर उनके साथ उत्सव का आनंद लेती देखी जाती हैं।

PunjabKesari

होली से लेकर करवाचौथ कैटरीना ने हर त्योहार को दिल से मनाया। यहां तक कि कैटरीना को अक्सर सासू मां वीणा कौशल के साथ मंदिर में भी नतमस्तक होते देखा गया है। हाल ही में कैटरीना सासू मां संग महाकुंभ पहुंची। जी हां, प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के समापन में बस दो दिन ही बचे हैं।

PunjabKesari

ऐसे में कैटरीना अपनी सास का सहारा बनीं और उनके साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई थी।विजया एकादशी के मौके पर सास-बहू की जोड़ी ने मंत्रोच्चाण के बीच आस्था की डुबकी लगाई। उसके पहले पूजा-अर्चना की। गंगा मया का दूध से अभिषेक किया। इस दौरान की तस्वीरें सामने आईं हैं।

PunjabKesari

वह और वीना कौशल पहले लोटे में दूध और फूल से गंगा मैया का अभिषेक कर रही हैं। उसके बाद मंत्रोच्चाण के बीच वह डुबकी लगा रही हैं। फिर दोनों ने सूर्य को अर्घ दिया। मां को प्रणाम किया और फिर वहां से रवाना हुईं।

PunjabKesari

महाकुंभ में स्नान से पहले कैटरीना को सास संग परमार्थ निकेतन में देखा गया, जहां उन्होंने आध्यात्मिक गुरु स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती से आशीर्वाद लिया। कैटरीना ने एक खूबसूरत गुलाबी सूट पहना था, जो उनकी सादगी भरे व्यवहार को दर्शा रहा था। उनकी सास भी नीले रंग के सूट में दिखीं।

PunjabKesari

इस यात्रा ने कैटरीना और उनकी सास के बीच के प्यारे बंधन को भी प्रदर्शित किया और दोनों की क्लोज बॉन्ड को देखने के बाद अब लोग एक्ट्रेस की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। लोग एक्ट्रेस को परफेक्ट बहू बता रहे हैं। महाकुंभ के आध्यात्मिक माहौल में दोनों ही डूबी नजर आईं। 

PunjabKesari

कैटरीना कैफ और वीना कौशल के प्रयागराज महाकुंभ में आने से पहले विक्की कौशल भी आए थे। हालांकि वह फिल्म 'छावा' के प्रमोशन के दौरान एक शहर से दूसरे शहर जा रहे थे। और ऐसे में उन्होंने इस महापर्व में आना मिस नहीं किया। उन्होंने भी संगम में डुबकी लगाई थी और अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।

PunjabKesari

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!