Edited By Parminder Kaur, Updated: 21 Feb, 2022 11:31 AM
बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में इन दिनों काफी शादियां हो रही हैं। मौनी रॉय, करिश्मा तन्ना, विक्रांत मैसी और फरहान अख्तर के बाद अब ''कसौटी जिंदगी की'' फेम एक्टर सिजेन खान भी शादी करने जा रहे हैं। एक्टर 44 साल के हैं लेकिन उन्होंने शादी नहीं की है।...
मुंबई. बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में इन दिनों काफी शादियां हो रही हैं। मौनी रॉय, करिश्मा तन्ना, विक्रांत मैसी और फरहान अख्तर के बाद अब 'कसौटी जिंदगी की' फेम एक्टर सिजेन खान भी शादी करने जा रहे हैं। एक्टर 44 साल के हैं लेकिन उन्होंने शादी नहीं की है। सिजेन पिछले तीन साल से अफशीन को डेट कर रहे हैं। अब सिजेन ने अफशीन के साथ अपनी पूरी जिंदगी बिताने का फैसला किया है। इस बात का खुलासा एक्टर ने एक इंटरव्यू में किया है।
सिजेन ने कहा- 'हम तीन साल से रिलेशनशिप में हैं और खुश हैं। अगर ये महामारी नहीं होती, तो हम अब तक शादी कर लेते। अब हम इस साल के आखिर में शादी के बंधन में बंधने की प्लानिंग कर रहे हैं। वैसे भी मुझे लगता है कि शादी करने की कोई परफेक्ट उम्र नहीं होती है।'
सिजेन ने आगे कहा- 'मैं शादी जल्दी में नहीं रहना चाहता था। मैं किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश कर रहा था, जो पारिवारिक और ईमानदार हो। कोई अच्छे मूल्यों वाली हो। साथ ही ऐसी इंसान भी हो जो हमारे रिश्ते का सम्मान करेगी और फिर मैं अफशीन से मिला।'
सिजेन पुराने इंटरव्यू में कहा था- वह पूरी दुनिया में घूम चुके हैं और हर तरह का खाना खा चुके हैं लेकिन एक्टर अफशीन की हाथों से बनी बिरयानी को खाकर इंप्रेस हो गए थे, जिसके बाद ही उन्होंने अफशीन को शादी के लिए प्रपोज किया था।
बता दें 'कसौटी जिंदगी की' से सिजेन को एक अलग पहचान मिली थी। शो में श्वेता तिवारी के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। इसके बाद एक्टर 'शक्ति अस्तित्व के एहसास' में नजर आए थे। अब एक्टर शो 'अपनापन: बदलते रिश्तों का बंधन' में दिखाई देंगे।